लोहरदगा : लोहरदगा में कर्फ्यू जारी है. हालांकि शनिवार को स्थिति में काफी सुधार हुआ है. रात आठ बजे तक किसी तरह की घटना सामने नहीं आयी है. वरीय पुलिस अधिकारी के मुताबिक स्थिति सामान्य रहने पर संभव है कि 26 जनवरी को कर्फ्यू में ढील दे दी जाये. प्रेस वार्ता में आइजी नवीन सिंह ने कहा कि शनिवार को काफी हद तक माहौल शांतिपूर्ण रहा.
उन्होंने कहा कि विधि व्यवस्था बेहतर हो इसके लिए आइजी ऑपरेशन, डीआइजी, पांच एसपी रैंक के अधिकारी लोहरदगा में कैंप कर रहे हैं. ये लोग जल्द ही स्थिति सामान्य करने के लिए 24 घंटे काम कर रहे हैं.
श्री सिंह ने कहा कि लोहरदगा घटना की जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है. अब तक दोनों पक्षों की ओर से तीन-चार प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. कहा कि जिनके घरों व दुकानों को जलाया गया है या संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया है वे लोग पुलिस को सूचना दें और प्राथमिकी दर्ज करायें. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. इसमें भी कुछ लोग हमारे रडार पर हैं. जिन लोगों को भी इस घटना के संबंध में कोई जानकारी है, वे लोग पुलिस को जानकारी दें.
कोई भी दोषी बख्शे नहीं जायेंगे. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. कुछ लोगों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं. उन्हें शीघ्र पकड़ा जायेगा. मुहल्लों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है. प्रेस कॉफ्रेंस में आइजी साकेत कुमार सिंह, डीसी आकांक्षा रंजन, एसपी प्रियदर्शी आलोक, डीडीसी आर रॉनिटा भी मौजूद थे.
बस स्टैंड में पसरा सन्नाटा : गुमला व लोहरदगा में बंद के बाद इसका असर महुआडांड में भी देखा गया. शुक्रवार और शनिवार को प्रखंड मुख्यालय से बसें नहीं चली.