30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोहरदगा में नहीं थम रही उन्माद की आंच

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में रात 8:30 बजे कई इलाकों में स्थिति बिगड़ गयी़ शहरी क्षेत्र के सरना टोली मईला गढ़ा इलाके में एक गुट के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी तो दूसरी ओर से भी लोग बाहर निकलने लगे. माहौल बिगड़ने लगा पुलिस को इसकी सूचना लोगों ने दी तो काफी संख्या […]

लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में रात 8:30 बजे कई इलाकों में स्थिति बिगड़ गयी़ शहरी क्षेत्र के सरना टोली मईला गढ़ा इलाके में एक गुट के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी तो दूसरी ओर से भी लोग बाहर निकलने लगे. माहौल बिगड़ने लगा पुलिस को इसकी सूचना लोगों ने दी तो काफी संख्या में पुलिस के जवान उन इलाकों में पहुंचे और लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया
कुछ लोग अंधेरे का लाभ उठा कर माहौल को बिगाड़ने का लगातार प्रयास कर रहे थे़ रात होने के कारण पुलिस को थोड़ी परेशानी हुई़ लेकिन भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. पुलिस के जवान उस इलाके में कैंप कर रहे थे़ जैसे ही उस इलाके के कुछ लोगों की आवाज आयी कई लोग अपने घर को बंद कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये
वर्तमान समय में स्थिति तनावपूर्ण है. कुछ उपद्रवियों द्वारा अखौरी कॉलोनी में स्थित कुछ घरों में तोड़फोड़ करने की भी सूचना आ रही है़ बताया जाता है कि एक गुट विशेष के कुछ लड़के इन इलाकों में जाकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे जिसे कुछ लोगों ने खदेड़ा और उसके बाद स्थिति बिगड़ी थी.पूरे इलाके में इसकी सूचना मिलते ही लोग नारेबाजी करने लगे. पुलिस मामले को सुलझाने में लगी है.
लोहरदगा : लोहरदगा शहरी क्षेत्र में रात 8:30 बजे कई इलाकों में स्थिति बिगड़ गयी़ शहरी क्षेत्र के सरना टोली मईला गढ़ा इलाके में एक गुट के लोगों ने नारेबाजी शुरू कर दी तो दूसरी ओर से भी लोग बाहर निकलने लगे.
माहौल बिगड़ने लगा पुलिस को इसकी सूचना लोगों ने दी तो काफी संख्या में पुलिस के जवान उन इलाकों में पहुंचे और लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया़ कुछ लोग अंधेरे का लाभ उठा कर माहौल को बिगाड़ने का लगातार प्रयास कर रहे थे़
रात होने के कारण पुलिस को थोड़ी परेशानी हुई़ लेकिन भारी संख्या में पहुंचे पुलिस बल ने दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी. पुलिस के जवान उस इलाके में कैंप कर रहे थे़ जैसे ही उस इलाके के कुछ लोगों की आवाज आयी कई लोग अपने घर को बंद कर सुरक्षित स्थानों पर चले गये़ वर्तमान समय में स्थिति तनावपूर्ण है. कुछ उपद्रवियों द्वारा अखौरी कॉलोनी में स्थित कुछ घरों में तोड़फोड़ करने की भी सूचना आ रही है़ बताया जाता है कि एक गुट विशेष के कुछ लड़के इन इलाकों में जाकर लोगों को भड़काने का काम कर रहे थे जिसे कुछ लोगों ने खदेड़ा और उसके बाद स्थिति बिगड़ी थी.पूरे इलाके में इसकी सूचना मिलते ही लोग नारेबाजी करने लगे. पुलिस मामले को सुलझाने में लगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें