लोहरदगा : राजकीय कृत मध्य विद्यालय की शिक्षिका माला कुमारी को उनकी सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार की ओर से भावभीनी विदाई दी गयी. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं विद्यार्थियों ने स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके कृतित्व एवं उनके साथ बिताये गये समय को याद किया. मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेखा सोनी ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सेवा निवृत्ति एक सतत प्रक्रिया है. इस दौर से हम सभी को गुजरना है.
उन्होंने कहा कि जिनके साथ सेवाकाल का इतना समय व्यतीत किये हैं. उनके बिछड़ने में दुख तो होता है. लेकिन उनके साथ बिताये गये अच्छे दिनों को याद कर दिल को ढाढस मिलता है. मौके पर बाल संसद की प्रधानमंत्री सरोज उरांव ने उनके कार्यकाल को याद करते हुए कहा की मुझे उनके सानिघ्य में बहुत कुछ सीखने का मौका मिला है. आज उन्हीं के बताये रास्ते पर चल कर हिंदी व्याकरण में मुझे मंच साझा करने का हिम्मत मिला है. स्कूल के शिक्षक किशोर कुमार वर्मा ने कहा कि उनकी यादें हमेशा स्कूल में रहेगी जो हममें प्रेरणा देती रहेगी.
मौके पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रेखा सोनी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की. इस अवसर पर प्रभारी प्रधानाध्यापिका रेखा सोनी, एसएमसी अध्यक्ष लक्ष्मी टोप्पो, किरण कुमारी, राम लगन उरांव, सुनीता लुईस मिंज, जेरोमी लकड़ा, रीता एक्का, बेबी तब्बुसुम, पार्वती देवी, पुष्पलता टोप्पो, काजल सिन्हा, संयोजिका मीना देवी, जय मां देवी, गुड़िया देवी, सारो देवी, नीलम देवी, प्रर्मिला देवी एवं शांति देवी मौजूद थे.