लोहरदगा : कैरो प्रखंड क्षेत्र के गुड़ी, नगड़ा और बाघा में एलइडी वाहन के माध्यम से लोगों को जन जागरूकता से संबंधित वीडियो दिखायी गयी. इसमें सड़क सुरक्षा एवं मिशन इंद्रधनुष-2 से संबंधित वीडियो शामिल थे. लोगों को सड़क सुरक्षा वीडियो के माध्यम से यातायात नियम का पालन करने के बारे में बताया गया.
जिले में दो दिसंबर से शुरू हुए मिशन इंद्रधनुष-2 के बारे जानकारी दी गयी. मिशन इंद्रधनुष में उन बच्चों को टीका दिया जा रहा है जो बीते वर्ष इस अभियान में छूट गये थे. इसके आलावा जन्म से 5.5 वर्ष तक की उम्र के बीच के बच्चों को दिये जाने वाले विभिन्न टीकों के बारे में वीडियो के माध्यम से जानकारी दी गयी.