कुड़ू ( लोहरदगा ) : विधानसभा चुनाव का प्रथम चरण खत्म होते ही प्रखंड में सभी राजनीतिक दलों के कार्यालय भी बंद हो गये हैं . कार्यालय बंद होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है. रविवार को दिनभर चौक – चौराहे , चाय , पान की दुकानों , होटलों में चुनाव में हार-जीत पर चर्चा होती रही .
कुड़ू प्रखंड में 44 हजार मतदान हुआ है. पिछले तीन विधानसभा चुनाव 2009, 2014 व 2015 तथा विधानसभा उपचुनाव में कुड़ू प्रखंड में हुए कुल मतदान का चालीस प्रतिशत मत जिस पार्टी को मिला उस पार्टी ने लोहरदगा विधानसभा सीट पर कब्जा किया. तीनों राजनीतिक दल भाजपा , कांग्रेस तथा आजसू के नेता तथा कार्यकर्ता अपनी – अपनी जीत के दावे कर रहे हैं .