कोडरमा से विधानसभा चुनाव में खड़े हैं 17 प्रत्याशी
कोडरमा बाजार : विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चुका है. प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलने के बाद शह और मात की खेल शुरू हो गया है. किसके सिर पर होगा कोडरमा का ताज और कौन होगा बेताज यह तो 23 दिसंबर को ही पता चलेगा, पर चौक-चौराहों पर अभी से मतदाता प्रत्याशियों को लेकर चर्चा कर रहे हैं. चुनाव प्रचार के बीच प्रत्याशियों के अपने दावे भी हैं.
इस बीच प्रभात खबर ने कोडरमा विधानसभा चुनाव से खड़े 17 प्रत्याशियों के शैक्षणिक योग्यता की जानकारी जुटाई तो कोई पीएचडी धारी तो कोई नन मैट्रिक निकला. नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रत्याशियों के द्वारा दाखिल किये गये शपथ पत्र की मानें तो इस बार डिग्री होल्डर प्रत्याशियों की संख्या आधा दर्जन से अधिक है. मुख्य राजनीतिक दलों में भाजपा व आप के प्रत्याशी पीएचडी धारी हैं.
शपथ पत्र के अनुसार भाजपा प्रत्याशी डॉ नीरा यादव व आप प्रत्याशी डाॅ संतोष मानव के पास पीएचडी की डिग्री है. वहीं राजद प्रत्याशी अमिताभ कुमार उर्फ बबलू चौधरी एलएलबी की डिग्री हासिल किये हुए हैं, जबकि आजसू प्रत्याशी शालिनी गुप्ता के पास स्नातक के साथ इग्नू से स्नातकोत्तर की डिग्री है. झाविमो प्रत्याशी रमेश हर्षधर स्नातक की शिक्षा हासिल किये हुए हैं.
इसके अलावा बसपा प्रत्याशी प्रकाश बेडकर इंटर पास हैं, तो लोजपा प्रत्याशी राजीव कुमार पांडेय एलएलबी डिग्री धारक हैं. सपा प्रत्याशी सुभाष मिस्त्री उर्फ सुभाष राणा मैट्रिक पास हैं. मूल निवासी समाज पार्टी के उम्मीदवार महेंद्र प्रसाद इंटर पास हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के उम्मीदवार मो. मुबारक सप्तम पास हैं.