9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आजसू सरकार को चौपाल में लायेगी : सुदेश

किस्को : किस्को बाजारटांड़ के समीप आजसू पार्टी द्वारा चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, नीरू शांति भगत, कमल किशोर भगत, सुबोध प्रसाद, देवशरण भगत उपस्थित थे. मौके में सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू पार्टी महात्मा गांधी के विचारों पर चलनेवाली पार्टी है, जो […]

किस्को : किस्को बाजारटांड़ के समीप आजसू पार्टी द्वारा चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, नीरू शांति भगत, कमल किशोर भगत, सुबोध प्रसाद, देवशरण भगत उपस्थित थे. मौके में सुदेश कुमार महतो ने कहा कि आजसू पार्टी महात्मा गांधी के विचारों पर चलनेवाली पार्टी है, जो डीसी, एसडीओ, सीओ, बीडीओ एवं जनप्रतिनिधि को गांव तक लायेगी.

जिससे गरीब लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार सबल व्यक्ति की सरकार है. सरकार की योजनाओं का लाभ सबल व्यक्ति को मिलता है.

निर्बल व्यक्ति और निर्बल होते जाते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार निर्बल लोगों को हक दिलायेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में दारोगा राज नहीं, पब्लिक राज चलेगा. हमारी सरकार में सभी वर्गों के लोगों को न्याय मिलेगा. उन्होंने कहा कि राज्य के जन भावनाओं के साथ आजसू पार्टी समर्पित है. हमारे सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय मुद्दे राम मंदिर और धारा 370 पर बात करते हैं. जब भी हम क्षेत्रीय मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे एवं क्षेत्रीय मुद्दों को महत्व देंगे.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनेगी, तो मदरसे में भोजन उपलब्ध कराया जायेगा एवं बंद पड़े स्कूल को खुलवाया जायेगा. पारा शिक्षकों को उनका हक दिया जायेगा एवं निबंधन में काम करनेवाले लोगों को समान वेतन दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से अबकी बार गांव की सरकार चुनने की अपील की. मौके पर देवशरण भगत ने कहा कि आजसू पार्टी ने अलग राज्य की लड़ाई लड़ी. आने वाले 23 दिसंबर को आजसू पार्टी झारखंड की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी.
उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी गांव की आवाज दिल्ली तक पहुंचाने का काम करेगी. एवं सरना कोड लागू करेगी. मौके पर कमल किशोर भगत एवं नीरु शांति भगत ने भी राज्य के विकास के लिए आजसू पार्टी के लिए लोगों को वोट देने की अपील की. मौके पर राजू गुप्ता, गन्दरू तुरी सहित पार्टी कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel