लोहरदगा : विधानसभा चुनाव को लेकर जागरूकता सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सिविल कोर्ट के सभागार भवन में किया गया. शिविर में इवीएम-वीवीपैट की जानकारी दी गयी. कैरो प्रखंड के बीएओ सुनील चंद्र कुंवर ने शिविर में मौजूद लोगों को जानकारी दी.
मौके पर पीडीजे राजेंद्र कुमार जुमनानी सहित न्यायिक ऑफिसर एवं सिविल कोर्ट के कर्मचारियों ने इवीएम से सबंधित जानकारी प्राप्त की. इस अवसर पर इवीएम के नयी तकनीक को विस्तार से बताया गया.
मौके पर पीडीजे राजेंद्र कुमार जुमनानी ने कहा कि सभी को अपना मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनी हुई सरकार का ही महत्व होता है, जिनके सामने आप अपनी समस्याओं को रख सकते हैं. मतदान जरूर करें और अच्छी सरकार के चयन में अपना योगदान दे़.