भंडरा/लोहरदगा : भंडरा-आकाशी सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है. यह सड़क भंडरा प्रखंड के सबसे अधिक लोगों के उपयोग में आनेवाली सड़क है.
परंतु सड़क की मरम्मत करने की कोशिश किसी भी जनप्रतिनिधि या पदाधिकारी द्वारा नहीं की जा रही है. जिससे लोगों को जर्जर सड़क में चलने में परेशानी हो रही है. लोग इस सड़क में चल कर इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों एवम पदाधिकारियों की संवेदनहीनता का चर्चा करते हुए कहते हैं कि जब झारखंड सरकार क्षेत्र में सड़क का जाल बिछाने की बात करती है तो इस सड़क की मरम्मत क्यों नहीं हुई.
भंडरा थाना, बीएसएनएल कार्यालय, भंडरा का जगरनाथ महाप्रभु का ठाकुर बाडी मंदिर, लाल बहादुर शास्त्री प्लस टू उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट बंशीधर कन्या उच्च विद्यालय, अखिलेश्वर धाम मंदिर, नंदनी जलाशय, प्रखंड का रेलवे स्टेशन आकाशी इसके साथ ही भंडरा प्रखंड के दर्जनो गांव सहित कैरो प्रखंड को भी यह सड़क जोड़ती है.
आकाशी के बिरसा उरांव, अभिषेक चौहान, प्रमोद चौहाण, महावीर उरांव, सिदिक अंसारी, महमूद अंसारी ने बताया कि आकाशी पंचायत के किसानों को अपना फसल का उपज भी इस रास्ते से भंडरा बाजार ले जाना पडता है, लेकिन सड़क खराब होने के कारण किसानों को काफी परेशानी होती है.