लोहरदगा : श्रीश्री 1008 शिव शक्ति महायज्ञ का भव्य आयोजन स्थानीय ललित नारायण स्टेडियम में किया जा रहा है. शिव शक्ति महायज्ञ का शुभारंभ शहर में कलश यात्रा निकालकर किया गया. कलश यात्रा में महिलाएं एवं पुरुष शामिल हुए. कलश यात्रा ललित नारायण स्टेडियम से निकल कर शहर के विभिन्न मार्ग बरवाटोली, महाबीर चौक, गुदरी बाजार, शास्त्री चौक, सोमार बाजार, पावरगंज चौक से होते हुए पुन: ललित नारायण स्टेडियम यज्ञ स्थल पहुंचकर समाप्त हुई. इसके पश्चात यज्ञ मंडप में पंचकर्म आकर कलश रखा गया.
मौके पर आचार्य स्वामी अर्जुनानंद भारती, सीताराम बाबा, शशिकांत मिश्रा, नागेंद्र सिंह, अजय मित्तल, विजय अग्रवाल, बबलू तिवारी, सूर्य कांत दुबे, चंदन गोयल, विपुल तनेड़ा, उदय मुखर्जी, रमेश साहू, दुर्गा प्रजापति, अभिषेक तिवारी, अनिल गुप्ता, संजय साहू, रोहित तमेड़ा, उपेंद्र सिंह, दीपक अग्रवाल, पिंटू साहू, शिशिर तमेडा, निखिल गर्ग, संजय दीक्षित, रवि अग्रवाल, महावीर सिंह, जितेंद्र पाठक, प्रवीण देव, अमर साहू उपस्थित शहर क्षेत्र की ढेर सारी जनमानस सपरिवार साथ वाराणसी से आए हुए उपाचार्य श्रीकांत सूर्यकांत पाठक समेत समस्त ब्राह्मणों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार से कलश यात्रा संपन्न हुई.