लोहरदगा : जिले में दीपों का पर्व दीपावली पूरे उल्लास के साथ संपन्न हुआ. दीपावली के मौके पर हर ओर उत्साह का माहौल देखा गया. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. शहर को आकर्षक तरीके से रंग बिरंगी बत्तियों से सजाया संवारा गया था. घर में भी लोगों ने आकर्षक सजावट की. कई स्थानों पर पंडालों का निर्माण कर लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी. पंडाल में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही थी.
Advertisement
उल्लासपूर्ण वातावरण में मनायी गयी दीपावली
लोहरदगा : जिले में दीपों का पर्व दीपावली पूरे उल्लास के साथ संपन्न हुआ. दीपावली के मौके पर हर ओर उत्साह का माहौल देखा गया. शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण इलाकों तक लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. शहर को आकर्षक तरीके से रंग बिरंगी बत्तियों से सजाया संवारा गया था. घर में भी लोगों […]
भक्ति गीत के बजने से पूरा माहौल भक्तिमय में हो गया था. वही ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने पारंपरिक तरीके से दीपावली मनायी. दीपों का पर्व दीपावली इस बार लोगों ने मिट्टी के दीये का उपयोग कर मनायी. शहरी क्षेत्र में भी सजावट की गयी थी. इस बार पटाखों का उपयोग काफी कम किया गया जिला प्रशासन के द्वारा निर्देश जारी किया था कि रात्रि 10 बजे के बाद पटाखा नहीं छोड़ा जायेगा.ग्रामीण इलाकों में भी इस बार बम पटाखों की धूम काफी कम रही. लोगों ने इससे काफी राहत की सांस ली.
भंडरा, लोहरदगा. भंडरा में दीपावली एवं सोहराई पर्व धूम धाम से मनाया गया. दीपावली के मौके पर घर, दुकान, प्रतिष्ठानों की साफ सफाई की गयी. भंडरा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में मां लक्ष्मी सहित भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित कर पूजा अर्चना की गयी तथा बच्चों द्वारा पटाखे फोड़े गये. लोगों ने एक दूसरे को उपहार देकर दीपावली की शुभकामनाएं दीं.
ग्रामीण क्षेत्र में सोहराई पर्व मनाया गया. यह पर्व दीपावली के बाद के दिन मनाया जाता है. लोग अपने पालतू मवेशियों की पूजा अर्चना करते है. इस मौके पर मवेशियों को नहला धुला कर उन्हें सजाया जाता है. मवेशियों को मिश्रित अनाज का उबला हुआ खाना खिलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement