9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुशासन व सहनशीलता जरूरी : डाॅ रामेश्वर

लोहरदगा :जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में 23वां युवा पार्लियामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव, विशिष्ट अतिथि पटना संभाग के सहायक आयुक्त बी राजेंद्र राव थे. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने शपथ ग्रहण, अनुपूरक बजट, शून्य काल, प्रश्न काल कार्यक्रम किया. कार्यक्रम […]

लोहरदगा :जवाहर नवोदय विद्यालय जोगना में 23वां युवा पार्लियामेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव, विशिष्ट अतिथि पटना संभाग के सहायक आयुक्त बी राजेंद्र राव थे. इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने शपथ ग्रहण, अनुपूरक बजट, शून्य काल, प्रश्न काल कार्यक्रम किया. कार्यक्रम शिक्षकों द्वारा कराया गया.

मौके पर डॉ रामेश्वर उरांव ने बच्चों को प्रजातंत्र से संबंधित विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि प्रजातंत्र में अनुशासन, सहनशीलता आवश्यक है. उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. इन्हें प्रजातांत्रिक व्यवस्था की जानकारी देना आवश्यक है. ताकि बच्चे देश के निर्माण में अहम भूमिका निभा सकें.

उन्होंने बच्चों को अनुशासन के साथ प्रत्यत्नशील रहने की भी बात कही. मौके पर प्राचार्या पीएस बाड़ा, उप प्राचार्या सुमन सुरीन, सुखैर भगत, अशोक यादव, नेसार अहमद, शकील अहमद, सलीम अंसारी, शिक्षक ज्योति कुजूर, एसएन कारक सहित काफी संख्या में अभिभावक मौजूद थे. मंच संचालन शिक्षक पीके सिंह ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें