25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीट बढ़ाने के आश्वासन के बाद खोला ताला

लोहरदगा : बीएस कॉलेज में बुधवार को आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने सीट बढ़ाने व नामांकन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए कॉलेज में तालाबंदी की. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ नारे लगाये. प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब तक सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं होगा, तब […]

लोहरदगा : बीएस कॉलेज में बुधवार को आदिवासी छात्र संघ के बैनर तले छात्र-छात्राओं ने सीट बढ़ाने व नामांकन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए कॉलेज में तालाबंदी की. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य के खिलाफ नारे लगाये. प्रदर्शन में शामिल छात्र-छात्राओं का कहना है कि जब तक सभी छात्र-छात्राओं का नामांकन नहीं होगा, तब तक कॉलेज का ताला नहीं खुलेगा.

छात्र-छात्राओं ने कहा कि पिछले वर्ष तक 3500 से भी अधिक छात्र-छात्राओं का नामांकन महाविद्यालय में हुआ था. लेकिन कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य गोस्सनर कुजूर के पद संभालने के बाद महाविद्यालय में समस्याओं का अंबार लग गया है. स्नातक के सभी विषयों पर सीटों को सीमित कर दिया गया है. आदिवासी छात्र संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रदेव उरांव ने कहा कि लोहरदगा में आदिवासियों की संख्या अधिक है.
ऐसी स्थिति में सुविधाओं का बहाना बना कर कुडुख समेत सभी विषयों की में सीटों की संख्या सीमित कर देना छात्र हित में नहीं है. आदिवासी छात्र संघ ने कई बार प्रभारी प्राचार्य से मिल कर समस्याओं के समाधान को लेकर बात की, किंतु कोई हल नहीं निकला. इसके बाद मजबूर होकर हमलोगों को तालाबंदी की है. मौके पर आदिवासी छात्र संघ के चंद्रदेव उरांव, निर्मल उरांव, गौतम उरांव, महावीर उरांव, शांति कुमारी, रोहित भगत, संजय उरांव, बैजू उरांव, आनंद उरांव समेत आदिवासी छात्र संघ के छात्र नेता व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
महाविद्यालय में सुविधाओं का अभाव: प्रभारी प्राचार्य
इस मामले में प्रभारी प्राचार्य गोस्सनर कुजूर ने कहा कि महाविद्यालय में सुविधाओं का अभाव है. सिर्फ नामांकन लेने भर से पठन-पाठन संभव नही है. इसलिए महाविद्यालय कमेटी ने बैठक के माध्यम से निर्णय लिया है कि यदि शिक्षा के गुणवत्ता में सुधार लाना है, तो असीमित नामांकन को रोकना होगा.
एक मापदंड के अनुसार नामांकन लेना होगा, तभी पठन-पाठन का कार्य सुचारु रूप से किया जा सकता है तथा शिक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाया जा सकता है. प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि आंदोलन में शामिल छात्र संघ के लोगों से वार्ता के बाद छात्र-छात्राओं को कुडुख में 200 व बाकी विषयों में 100 सीट बढ़ाने की मांग पूरा करने के आश्वासन मिलने के बाद छात्र संघ ने विद्यालय का ताला खोला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें