कुड़ू ( लोहरदगा) : सामुदायिक स्वास्थ केंद्र, कुड़ू में रेडर सिक्यूरिटी सर्विसेज कंपनी में आउटसोर्सिंग के तहत काम करने वाले कर्मियों का धरना आठवें दिन भी जारी रहा. कर्मियों को मनाने के प्रति जिला प्रशासन से लेकर स्वास्थ्य विभाग भी चुप है. कर्मियों में फूट डालने का प्रयास सर्विसेज कंपनी ने शुरू कर दिया है.
किसी को एक माह का तो किसी को दो माह का मानदेय भुगतान किया गया है. रेडर कंपनी द्वारा पुराने पत्र के माध्यम से कर्मियों को धमकाने का प्रयास किया जा रहा है कि पैसा का भुगतान नहीं हो पाया है .
जिसको काम करना है करें नहीं, तो छोड़ दे . बताया जाता है कि रेडर सिक्यूरिटी सर्विसेज कंपनी के अधीन आउटसोर्सिंग कर्मियों को कुड़ू सीएचसी में सफाई से लेकर ट्रालीमैन, एएनएम, जीएनएम, डाटा आपरेटर, एलटी, परिधापक, एंबुलेंस चालक समेत अन्य पदों पर काम कर रहे हैं.
कुड़ू सीएचसी में 30 कर्मी मानदेय पर काम करते हैं. कर्मियो को पिछले दस माह से लेकर एक साल तक का मानदेय भुगतान नहीं हो पाया है. कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय से आधा मानदेय का भुगतान किया जाता है. कर्मियों ने दस से बारह माह का मानदेय भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर पिछले दस जुलाई से सीएचसी परिसर मे धरने पर बैठे हैं.
धरने पर बैठने की जानकारी सभी को है. बावजूद इसके न तो जिला प्रशासन ना ही सिविल सर्जन आउटसोर्सिंग कर्मियों की परेशानी को दूर करने की पहल कर रहे हैं. कर्मियों के धरने पर बैठने से कुड़ू सीएचसी में सफाई व्यस्था से लेकर सभी प्रकार की सेवा बेपटरी हो गयी है.