विभाग के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, चार दिन में करंट से दो की मौत
Advertisement
करंट की चपेट में आने से मौत
विभाग के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, चार दिन में करंट से दो की मौत कुड़ू (लोहरदगा) : बिजली विभाग कुड़ू प्रखंडवासियों के लिए मौत देनेवाला विभाग बनता जा रहा है . मंगलवार को थाना क्षेत्र के ककरगढ़ गांव में खेत से लौट रहे ककरगढ़ निवासी कृष्णा बैठा की 11 हजार वोल्टेज के टूटे तार […]
कुड़ू (लोहरदगा) : बिजली विभाग कुड़ू प्रखंडवासियों के लिए मौत देनेवाला विभाग बनता जा रहा है . मंगलवार को थाना क्षेत्र के ककरगढ़ गांव में खेत से लौट रहे ककरगढ़ निवासी कृष्णा बैठा की 11 हजार वोल्टेज के टूटे तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. कृष्णा की मौत के बाद बिजली विभाग के खिलाफ ग्रामीणो का गुस्सा फुट पड़ा. मौके पर पहुंची पुलिस को मुआवजा तथा एक को सरकारी नौकरी की मांग को लेकर तीन घंटे तक शव को नही उठाने दिया.
बाद में अंचल प्रशासन तथा पुलिस के समझाने के बाद शव को उठाने दिया. बताया जाता है कि कृष्णा बैठा अपने खेत मे लगे धान बिचड़ा को देख कर पैदल लौट रहा था . खेत से एक सौ फीट की दूरी पर 11 हजार वोल्ट का तार टूट कर गिरा हुआ था. टूटे तार में करंट प्रवाहित होकर पूरे बिजली के पोल तथा सपोर्टिंग तार पर करंट प्रवाहित हो रहा था. बगल से गुजर रहे कृष्णा बैठा करंट प्रवाहित तार की चपेट में आ गया . इससे मौके पर उसकी मौत हो गयी.
कृष्णा बैठा की मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए मुआवजे की मांग तथा एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग करने लग. सूचना पाकर कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझाने के बाद शव को कब्जे में कर लिया है. इस संबंध में विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर तथा सहायक अभियंता संतोष कुमार ने बताया कि घटना दुखद है. भुक्तभोगी परिजनों को हर संभव सहायता तथा मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement