लोहरदगा : महिला कॉलेज के सभागार में जनता दल यूनाइटेड का सदस्यता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में नये सदस्यों को प्रवीण कुमार सिंह ने सदस्यता रसीद काट कर सदस्यता ग्रहण कराया. कार्यक्रम में निर्णय लिया गया कि 29 जून से 15 जुलाई तक जिला के सभी प्रखंडों में घूम कर 10000 नये सदस्य जोड़े जायेंगे.
वहीं सात और 14 जुलाई को समीक्षा बैठक की तिथि तय की गयी. स्थानीय टाउन हॉल में 20 जुलाई को सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया. मौके पर भाजपा के पूर्व युवा जिला अध्यक्ष अभय महतो, जेवीएम के पूर्व जिला अध्यक्ष मोहम्मद सनाउल्लाह, उपाध्यक्ष रामकुमार सिंह, संजय कुमार साहू, सहदेव खाखा, मुमताज़ अंसारी, मो कैश आलम, लखन उरांव, इश्तेयाक अहमद, परमेश्वर साहू, मुस्लिम अंसारी, आशीष कुमार,गौतम देवघरिया, जन्मजय सिंह, कनक वर्मा, रामजीत यादव, शरद यादव, लाल अवधकिशोर नाथ शाहदेव, रामकुमार मिंज आदि मौजूद थे.