लोहरदगा : पेशरार प्रखंड के सभाकक्ष में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख शांति देवी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड क्षेत्र में संचालित सभी विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में बीडीओ अजय कुमार वर्मा, उप प्रमुख के अलावा सभी विभागीय पदाधिकारी एवं प्रखंड कर्मी सहित अन्य मौजूद थे.
इधर, पेशरार प्रखंड के सभा कक्ष में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सुकूल राम की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. मौके पर बीडीओ अजय कुमार वर्मा सहित प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधि एवं कर्मी उपस्थित थे.
दोषियों पर कार्रवाई की मांग : लोहरदगा़ अंजुमन इस्लामियां लोहरदगा ने खारसांवा में मॉब लिंचिंग की घटना में एक युवक की पिटाई की घटना की निंदा की है. अंजुमन इस्लामिया के सेक्रेटरी फिरोज राही ने घटना में दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.