किस्को/लोहरदगा : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किस्को तथा सेंटर फॉर कैटलाइजिंग के संयुक्त तत्वावधान में राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बांग्लापाट में किशोर स्वास्थ्य दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सेंटर फॉर कैटालाइजिंग के प्रखंड समन्वयक रंजन कुमार ने किशोर-किशोरियों को पोषण, यौन प्रजनन, स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, लिंग आधारित हिंसा, असंचारी रोग, नशीले पदार्थों के सेवन पर विस्तृत जानकारी दी गयी. साथ ही युवा मैत्री केंद्र में दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में भी जानकारी दी गयी.
कार्यक्रम के दौरान किशोरों का बीएमआइ जांच एवं हीमोग्लोबिन जांच की गयी. छात्राओं को आयरन की गोली दी गयी. किशोर स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर क्लस्टर कॉर्डिनेटर राजू उरांव ने बच्चों को योग भी कराया. मौके पर सेंटर फॉर कैटलाइजिंग के प्रखंड समन्वयक, स्वास्थ्य विभाग के एचएससी, पाखर की एएनएम मंजू तिग्गा, शिक्षक एवं क्लस्टर कॉर्डिनेटर राजू उरांव उपस्थित थे.