29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया पीसीसी निर्माण से ग्रामीणों में रोष

लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा अलौदी पंचायत के तेतर टोली से मुर्की तोडार पंचायत के डांडू टोंगरी टोली तक लगभग 25 लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसमें घटिया निर्माण की शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच […]

लोहरदगा : सेन्हा प्रखंड में ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल द्वारा अलौदी पंचायत के तेतर टोली से मुर्की तोडार पंचायत के डांडू टोंगरी टोली तक लगभग 25 लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने इसमें घटिया निर्माण की शिकायत की है. शिकायत मिलने के बाद इसकी जांच सेन्हा बीडीओ ने की. बीडीओ ने भी निर्माण में अनियमितता पायी और इसकी रिपोर्ट उपायुक्त को दी है. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई की सूचना नहीं है.

बीडीओ ने बताया कि कार्य स्थल पर बोर्ड भी नहीं है. ग्रामीणों की शिकायत पर सेन्हा से जिला परिषद सदस्य राम लखन प्रसाद ने इस पथ का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस काम के अभिकर्ता भाजपा के एक नेता हैं और वे बिल्कुल ही घटिया निर्माण करा रहें हैं. जिप सदस्य ने सड़क निर्माण कार्य को देख कर कहा कि इस तरीके का काम नहीं होना चाहिए.
जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद नहीं होने दिया जायेगा. कई जगह थिकनेश कम पाया गया और सोलिंग भी सही नहीं पाया गया. कार्य स्थल पर योजना का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है. जिप सदस्य ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया की गलत काम नहीं होने दिया जायेगा. उन्होंने विशेष प्रमंडल के अभियंता को कार्य में सुधार लाने का निर्देश दिया.
इधर ग्रामीणों का कहना है कि यदि घटिया निर्माण कार्य को सुधारा नहीं जाता है तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे. ग्रामीणों का कहना है कि वे लोग इस पथ के निर्माण की मांग काफी लंबे समय से कर रहे थे लेकिन ऐसे घटिया निर्माण की उम्मीद उन्हें नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें