लोहरदगा : शहरी एवं ग्रामीण इलाकों में ईद की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. चांद रात को लेकर लोगों में काफी उत्साह था और लोगों ने इस मौके पर जम कर खरीदारी की. बाजार में खरीदारों की काफी भीड़ थी. इससे सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी. सड़कों के किनारे सजे दुकानों में खरीदार जम कर खरीदारी कर रहे थे.
टोपी, इत्र की दुकानों में लोगों की भीड़ लगी थी. खरीदारी करते हुए महिलाएं और बच्चे भी काफी उत्साहित नजर आये. कपड़ा दुकान, जूता-चप्पल की दुकान, ईद के लिए विशेष तौर पर सेवई और फलों की दुकान दुकानदारों द्वारा सजायी गयी है. बाजार में श्रृंगार सामग्री,टोपी, इत्र के अलावा घर के सजावट के समान की दुकानों में भी भीड़ नजर आयी.