लोहरदगा : कैरो प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत भवन में चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में उपस्थित आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया को माहवारी के संबंध में फैली भ्रांति को मिटाने की बातें कही गयी. कहा गया कि पंचायत व गांव स्तर पर माताओं और बहनों को जागरूक करना है.
ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के सामने रूढ़ीवादी विचारधारा है कि मासिक पीड़ा के समय महिला को खेत में नहीं घुसना है, किसी कार्यक्रम में भाग नहीं लेना है, कोई खेल या ओलिंपिक प्रतियोगिता में भाग नहीं लेना है, इस समय महिलाओं को खाने-पीने के साथ कई वस्तु पर भी मना किया जाता है.
इसके अलावा माहवारी के समय चुप्पी तोड़ने, लोगों से खुल कर बात करने के लिए प्रेरित करने की बात कही गयी. मौके पर बीडीओ मनोज कुमार, एलइओ नूतन कुमारी, खालिक अंसारी, मुखिया गोत्री देवी, करमचंद भगत, सूर्यमनी उरांव, विजय एक्का, पिंकी उरांव, चन्द्रमुनि उरांव सहित स्वास्थ्य सहिया, सेविका, जलसहिया उपस्थित थे.
कुड़ू ( लोहरदगा ). चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम के तहत बुधवार को प्रखंड परिसर में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया . कार्यशाला में पहुंचे मुखिया, आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिका को प्रशिक्षकों ने बताया कि महिलाओं, किशोरियों को जानकारी दें कि माहवारी के समय चुप्पी तोड़ते हुए कैसे स्वस्थ रहना है. बगैर किसी झिझक तथा शर्म के आपस में बातें शेयर करें. बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने बताया कि महिलाओं तथा किशोरियों को माहवारी के समय काफी सतर्क रहने, सावधान रहने की जरूरत है . माहवारी के समय थोड़ी चूक से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं.
सेविकाओं को बताया गया कि अपने – अपने क्षेत्र में जाकर महिलाओं तथा किशोरियों को जागरूक करें. मौके पर सबरेज आलम , प्रशिक्षक जलसहिया गायत्री देवी , सीडीपीओ सुरजी कुमारी , मुखिया अर्जुन टोप्पो , ब्रृजमोहन उरांव , ललिता देवी , सुषमा देवी , गायत्री देवी , शकुंतला देवी , सुशील उरांव , गीता तिर्की , परमेश्वर लोहरा समेत अन्य शामिल थे.
किस्को, लोहरदगा : किस्को प्रखंड कार्यालय के सभाकक्ष में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण के तहत चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन जनसेवक महेश चौहान ने किया. कार्यक्रम में माहवारी से संबंधित जानकारी दी गयी, जिसमें बच्चियों को माहवारी के समय साफ एवं स्वच्छ रहने के तरीके बताये गये. माहवारी के समय साफ एवं स्वच्छ तथा सही तरीके से सेनेटरी नैपकिन का इस्तेमाल कर स्वस्थ रहने का तरीका व युवतियों को होने वाली सारी परेशानी से संबंधित जानकारी दी गयी.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप भगत ने कहा कि माहवारी के समय होनेवाली समस्याओं से युवतियों को जागरूक किया जायेगा. 30 मई से 1 जून तक पंचायत स्तरीय अभियान चलाकर गांव गांव में मुखिया, सहिया एवं सेविकाओं द्वारा युवतियों को जागरूक करने का काम किया जायेगा. मौके पर अंचलाधिकारी बुराय शारु, सीडीपीओ सबिता कुमारी, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चिंतामणि कुमारी, महिला विकास मंडल किस्को के सोनू खान सहित अन्य लोग उपस्थित थे.