लोहरदगा : दुपटा चौक से डहू टोली होकर किस्को जाने वाली सड़क काफी जर्जर हो गयी है. इस सड़क पर लोगों को आने जाने में काफी परेशानी होती है. सड़क में बड़े बड़े गड्ढे हो जाने से हर पल दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस सड़क से प्रतिदिन हजारों लोगों का आना जाना होता है. इसके बावजूद सड़क की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
ग्रामीणों का कहना है कि सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है लेकिन इस सड़क को उपेक्षित छोड़ दिया गया है. आये दिन इस सड़क में दुर्घटनाएं होती है लेकिन इस ओर किसी का भी ध्यान नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि शीघ्र ही इस सड़क की मरम्मती नहीं करायी जाती है तो ग्रामीण आंदोलन करने को विवश होंगे.