कुड़ू ( लोहरदगा ) : थाना क्षेत्र के जरियो गांव में गर्भवती महिला नमिता देवी को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने उसके पति राजकिशोर लोहार को गिरफ्तार कर गुरुवार को लोहरदगा जेल भेज दिया है .
मृतका के पिता चंदवा थाना क्षेत्र के गनियारी प्रतापीटांड निवासी मटकू लोहरा ने कुड़ू थाना में आवेदन देकर बताया कि शादी के बाद से ही नमिता को उसका पति प्रताड़ित करता था . पिछले 21 मार्च को सूचना मिली कि नमिता जल गयी है . रांची रिम्स में इलाज चल रहा है. पूछने पर नमिता ने बताया था कि पति ने आग लगा दी.