29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पारदर्शी होगी तमाम व्यवस्था लोगों को किया जा रहा जागरूक

लोहरदगा : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. लोहरदगा जिला में विभिन्न कोषांगों का गठन किया जा चुका है. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रभात खबर के द्वारा भी लोगों मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में लोगों […]

लोहरदगा : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. लोहरदगा जिला में विभिन्न कोषांगों का गठन किया जा चुका है. मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. प्रभात खबर के द्वारा भी लोगों मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी हो, ऐसी व्यवस्था की जा रही है. भारत निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से चुनाव करने के लिए इस बार कई नये तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है.

चुनाव के दौरान प्रत्याशियों की प्रत्येक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए सी-विजिल एपप का प्रयोग किया जा रहा है. सी-विजिल एप्प के माध्यम से कोई भी नागरिक आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत एप के जरिये दर्ज कर सकता है. यह सूचना सीधा चुनाव आयोग एवं रिटर्निंग अधिकारी के पास जायेगी. शिकायत प्राप्त होने के बाद निर्धारित समय अवधि में टीम द्वारा जांच की जायेगी. शिकायत सही पाये जाने पर कार्रवाई भी सुनिश्चित की जायेगी.
साथ हीं कार्रवाई की रिपोर्ट शिकायत कर्ता को एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी. सुरक्षित एवं निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु चुनाव आयोग द्वारा सी-विजिल एप का प्रयोग किया जा रहा है. सी-विजिल एप के जरिये कोई भी व्यक्ति आचार संहिता उल्लंघन के लिए शिकायत कर सकता है.
इसके लिए एप पर सीधा लाइव वीडियो अपलोड करना होगा. यह शिकायत सीधे रिटर्निंग अधिकारी तथा भारत निर्वाचन चुनाव आयोग के पास पहुंचेगी, शिकायत प्राप्त होने के बाद निर्धारित समय अवधि में टीम द्वारा जांच की जायेगी. उम्मीदवार सहित राजनीतिक पार्टियों अथवा कोई व्यक्ति विशेष आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाये जाते है, तो आप उससे जुड़ी तस्वीरों अथवा दो मिनट का वीडियो तक इस एप के माध्यम से शेयर कर सकते है. आपकी शिकायत पर तत्काल एक्शन लेते हुए शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.
इस एप पर सिर्फ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से जुड़े मामलों को अपलोड किया जा सकता है. सी-विजिल एप के लिए कैमरा, इंटरनेट कनेक्शन एवं जीपीएस वाला एन्ड्रायड स्मार्ट फोन जरूरी है, तभी शिकायत कर्ता अपनी शिकायत को इस एप्प पर अपलोड कर सकता है.
चुनाव आयोग द्वारा लांच किये गये सुगम एप के माध्यम से वाहन प्रबंधन को दुरुस्त किया जा सकेगा. इसके माध्यम से उम्मीदवारों द्वारा अधिग्रहण किये गये वाहनों की जानकारी आयोग के पदाधिकारियों के पास रहेगी. परिवहन विभाग की वेबसाइट से वाहन नंबर, मालिक का नाम, पता लेकर नोटिस के साथ वाहनों का अधिग्रहण किया जायेगा. चुनाव कार्य में उपयोग होने वाले वाहनों को अधिग्रहण ऑनलाइन ही किया जा सकेगा.
वाहनों में कितना पेट्रोल या डीजल डाला गया है. यह इस सॉफ्टवेयर पर अंकित किया रहेगा. लोकसभा आम चुनाव 2019 में उम्मीद्वार एवं राजनीति दल के कार्यकर्ता रैली, सभा रोड, शो, नुक्कड़ नाटक, वाहन, जुलूस आदि की अनुमति लेने के लिए सुविधा एप्प पर आवेदन कर सकते है. इसमें जहां उम्मीदवार एवं पार्टी कार्यकताओं को समय की बचत रहेगी, वहीं दौड़ भाग से भी निजात मिलेगी.
एप के आलावा भी मैन्यूअल तरीके से जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा कोषांग में कार्यक्रम करने के लिए अनुमति के लिए आवेदन कर सकते है. आवेदन में तिथि एवं समय का उल्लेख स्पष्ट रूप से करना होगा. चुनाव आयोग द्वारा लांच किये गये समाधान एप से राजनीतिक दलों द्वारा की गयी शिकायत की मॉनिटरिंग की जायेगी. उम्मीदवार अथवा विभिन्न राजनीतिक पार्टियां चीफ इलेक्शन कमिश्नर से लेकर जिला प्रशासन के यहां शिकायत कर सकते है. राजनीतिक दलों और मतदाताओं की सभी समस्याएं अब ऑनलाइन ही निबटारा किया जायेगा.
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर पुलिस विभाग, जिला निर्वाचन पदाधिकारी उसका समाधान करेंगे. समस्या समाधान की जानकारी ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है. इस बार के चुनाव में नई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जो काफी सुविधाजनक है. इससे लोगों की समय की बचत होगी और पारदर्शिता बनी रहेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें