लोहरदगा : भाजपा का विजय संकल्प मोटरसाइकिल रैली अखिलेश्वर धाम से शुरू हुआ. रैली का शुभारंभ सांसद सह ग्रामीण विकास मंत्री सुदर्शन भगत ने भगवान भोले शंकर की पूजा-अर्चना कर की. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम पूरे भारत के सभी विधानसभा क्षेत्र में आज ही आयोजित की गयी है.
यह कार्यक्रम संपूर्ण भारत में आज तक का सबसे बड़ा एक दिवसीय कार्यक्रम है. उन्होंने कहा कि भाजपा को बूथ तक मजबूत करना हम सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की जिम्मेवारी है. इस जिम्मेवारी को पूरी तरह निभाना है और 2019 में नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाना है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग का सर्वांगीण विकास हुआ है. विकास का सिलसिला बना रहे, दुनिया में भारत का परचम यूं ही लहराता रहेगा.
उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए देश सेवा सर्वोपरि है. बाकी पार्टियों के लिए परिवार सेवा प्राथमिकता है. इस विजय संकल्प मोटरसाइकिल रैली में युवाओं का उत्साह देख कर यह स्पष्ट हो गया है कि हम अपने सपनों का भारत व एक नवीन भारत के संकल्प को निश्चय ही पूर्ण कर पायेंगे. देश,समाज तथा राष्ट्रहित के लिए भाजपा के सब कार्यकर्ता एक साथ हैं. रैली चट्टी, कैरो, जिंगी, कूड़ू होते हुए लोहरदगा स्थित ललित नारायण स्टेडियम पहुंची.
यहां भी केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया. इस मौके पर माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष श्रीचंद प्रजापति, राजमोहन राम, बाल कृष्णा सिंह, नरेन राज, राजकिशोर महतो, संतोष गुप्ता, राजू रजक, अशोक खत्री, धीरज प्रसाद, कलावती देवी, बृजमणी देवी, मिना बाखला, भारती सिन्हा, राधिका देवी, सरोज कुमार, संजय चौधरी, अशोक साहू, राजू शर्मा, कैलाश महतो, राजेश प्रसाद, मुकेश साहू, सुकुल राम, राजेश महतो, अमरेश भारती, प्रकाश नायक, दुबराज वर्मा, रंजीत यादव, मनोज साहू, विगल मुंडा, राजेंद्र महतो, लाल अनूप, रामकिशोर शुक्ला, हर्षनाथ महतो, सुनील सिंह, कैलाश साहू, धनेश्वर पांडेय, प्रवीण जायसवाल, त्रिलोकी सिंह, मुनिलाल उरांव, छेदी राम, अल्लाह बख्स अंसारी, अशोक घोष, मनोहर ठाकुर सहित भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे. मोटरसाइकिल रैली विभिन्न मंडलों से होकर प्रमुख मार्ग होते हुए 65 किलोमीटर दूरी तय किया.