लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रति सप्ताह वाहनों की जांच की जाये तथा उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये. जिले में दो ब्रेथ एनालाइजर है जिसका उपयोग सुनिश्चित किया जाये. हिंडालको द्वारा ट्रैफिक लाइट लगाने की कार्रवाई पूर्ण करने का निर्देश दिया. हिंडालको द्वारा मात्र एक ट्रैफिक लाइट अब तक लगाया गया है.
Advertisement
प्रति सप्ताह वाहनों की जांच करें
लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि प्रति सप्ताह वाहनों की जांच की जाये तथा उसकी रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये. जिले में दो ब्रेथ एनालाइजर है जिसका उपयोग सुनिश्चित किया जाये. हिंडालको द्वारा ट्रैफिक लाइट लगाने की […]
उपायुक्त ने सीसीटीवी लगानेवालों को बुलाने का निर्देश दिया. हिंडाल्को के डंपिंग यार्ड में सीसीटीवी लगाने तथा डंपिंग यार्ड को चौड़ा कराने का निर्देश दिया गया. साइडिंग के बाहर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया. चिह्नित ब्लैक स्पॉट बीएस कॉलेज के समीप रंबल स्ट्रीप लगाया गया है.
उपायुक्त ने नेशनल हाइवे में साइनेज एवं रंबल स्ट्रीप लग गया है, इसकी जांच संयुक्त रूप से करने का निर्देश दिया. जिले में चल रहे स्कूल बसों की भी जांच करने का निर्देश दिया. जिले में वाहनों में 108 का बोर्ड लगने की जांच करने का निर्देश दिया. सभी पेट्रोल पंपों में प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. जबकि अब तक मात्र दो पेट्रोल पंपों में पीयूसी लगा है.
बीएसएनएल द्वारा पोल हटाने की प्रक्रिया की जांच संयुक्त रूप से करने का भी निर्देश दिया गया. नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी को बस स्टैंड की जगह चिह्नित करने का निर्देश दिया गया. वर्तमान बस स्टैंड से बाहर किसी प्रकार की वसूली न की जाये. बस स्टैंड के बाहर वसूली करने वालों पर सीधी कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कारवाई की जाये. हिट एंड रन के लिए कर्मी को प्रशिक्षित करते हुए समुचित कार्रवाई की जाये.
हिंडाल्को के रोपवे क्रॉसिंग के समीप सड़क की जांच एनएच के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से करते हुए सड़क का समाधान किया जाये. बैठक में स्टोन क्रशर वाले वाहनों को सही तरीके से लोडिंग कर क्रशर से बाहर निकलने का निर्देश दिया गया. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा, पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमित बेसरा, सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण, उत्पाद अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement