भाजपा ने दिल्ली से चुनाव का बिगुल फूंक दिया है : जिलाध्यक्ष
Advertisement
आमलोगों की राय से चुनाव का घोषणा पत्र तैयार करेगी भाजपा
भाजपा ने दिल्ली से चुनाव का बिगुल फूंक दिया है : जिलाध्यक्ष लोहरदगा : भाजपा जिला कार्यालय में भारत के मन की बात मोदी के साथ कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष राजमोहन राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से माटी कला बोर्ड के चेयरमैन श्रीचंद प्रजापति उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा […]
लोहरदगा : भाजपा जिला कार्यालय में भारत के मन की बात मोदी के साथ कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष राजमोहन राम की अध्यक्षता में हुई. इसमें मुख्य रूप से माटी कला बोर्ड के चेयरमैन श्रीचंद प्रजापति उपस्थित थे. मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने आम लोगों की राय से चुनावी घोषणा पत्र तैयार करने का निर्णय लिया है.
इस राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम भारत के मन की बात मोदी जी के साथ के तहत भाजपा के जिला कार्यालयों में एक बॉक्स रखा जा रहा है, जिसमें आमजनों के विचार व सुझाव कागज पर लिख कर कोई भी व्यक्ति बॉक्स में डाल सकता है. इन सुझावों व विचारों पर भाजपा अमल करेगी. जिलाध्यक्ष राजमोहन राम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में अब कुछ ही महीने बचे है. भाजपा ने राजधानी दिल्ली से चुनाव का बिगुल फूंक दिया है. अभियान के तहत 10 करोड़ लोगों से सुझाव लेने का लक्ष्य रखा गया है.
अभियान के जरिये भाजपा भारत के भविष्य को आकार देने में प्रत्येक भारतीय को शामिल करने का लक्ष्य बना रही है. भाजपा को उम्मीद है कि अभियान से पार्टी को 10 करोड़ परिवार से सीधे जुड़ने में मदद मिलेगी व उनके सुझावों के माध्यम से लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी अपना घोषणा पत्र तैयार करेगी. कहा कि अपने विचार को मोदी सरकार तक पहुंचाने हेतु अपना लिखित पत्र इस पेटी में डालें.
कहा कि आमजनों की हमेशा शिकायत रहती है कि सरकार हमारी बातों को नहीं सुनती, इसलिए भाजपा ने यह तय किया कि सरकार आमजनों के बीच पहुंचे और आमजनों की बात को सुने. मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राजकिशोर महतो, ब्रजबिहारी प्रसाद, मनीर उरांव, नरेन राज, रामाधार पाठक, बालकृष्ण सिंह, राजेश महतो, भारती सिन्हा, रामविलास सिंह, उमेश कांस्यकार, प्रदीप खत्री, राजकिशोर साहू, राजू शर्मा, मुकेश साहू, ओम गुप्ता, रजनीकांत चौधरी समेत अन्य कार्यकर्ता व पदधारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement