29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक वर्ष में 24 घटनाएं, आठ की मौत और दो दर्जन घायल

कई बार मांग करने के बावजूद नहीं बन रहा स्पीड ब्रेकर कुड़ू : जिला व प्रखंड प्रशासन शहरी क्षेत्र में किस हादसे का इंतजार कर रहे है. शहरी क्षेत्र में एक वर्ष में दो दर्जन से अधिक सड़क हादसे हो चुके है. इनमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है और दो दर्जन से अधिक […]

कई बार मांग करने के बावजूद नहीं बन रहा स्पीड ब्रेकर

कुड़ू : जिला व प्रखंड प्रशासन शहरी क्षेत्र में किस हादसे का इंतजार कर रहे है. शहरी क्षेत्र में एक वर्ष में दो दर्जन से अधिक सड़क हादसे हो चुके है. इनमें आठ लोगों की मौत हो चुकी है और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण सड़क जाम करते है.
सड़क जाम स्थल पर प्रखंड प्रशासन के लोग पहुंचते है व आश्वासन देकर चले जाते है. शहरी क्षेत्र के लोग पिछले एक साल से चार स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग कर रहे है. इसके बावजूद स्पीड ब्रेकर बनना तो दूर ग्रामीणों की मांग से संबंधित फाइल कहां चली जा रही है, पता नहीं है. कहां और क्यों जरूरी हैं स्पीड ब्रेकर: ब्लॉक मोड़ से लेकर नीचे स्टैंड व इंदिरा गांधी चौक से लेकर कुंदो मोड़ तक जगह सड़क हादसों का जोन बनता जा रहा है.
शहरी क्षेत्र में आधा दर्जन सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय हैं. इनमें राजकीय बुनियादी विद्यालय, सरस्वती विद्या मंदिर कुड़ू, प्रोजेक्ट बालिका उवि, राजकीयकृत बालिका मवि, टाकू, गुरुकुल अकादमी, होली फेथ पब्लिक स्कूल कुड़ू समेत अन्य विद्यालय हैं. इसके अलावा प्रखंड सह अंचल कार्यालय, थाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पोस्टआॅफिस, बस स्टैंड, चार बैंक यूनियन बैंक आॅफ इंडिया, बैंक आॅफ इंडिया, यूनाइटेड बैंक आॅफ इंडिया, रांची क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक संचालित हैं.
शहरी क्षेत्र की सड़कें व्यस्त हो गयी है. सबसे बड़ी समस्या यह है कि वाहनों की रफ्तार बेलगाम रहती है. सुबह 10 बजे विद्यालय जाने के समय व विद्यालय की छुट्टी होने पर दोपहर में, इसके अलावा गुरुवार को कुड़ू साप्ताहिक बाजार के दिन सुबह से लेकर शाम तक सड़कें व्यस्त रहती हैं. वाहनों की बेलगाम रफ्तार कभी कम नहीं होती है.
स्पीड ब्रेकर रहने से वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग सकता है. बताया जाता है कि कुड़ूवासी अपने बच्चों को लेकर अधिक परेशान रहते है कि कब किसी के साथ कोई हादसा न हो जाये. शहरी क्षेत्र में चार स्थानों ब्लॉक मोड़ व प्रखंड सह अंचल कार्यालय चौक के समीप, इंदिरा गांधी चौक के समीप, राजकीय बुनियादी विद्यालय कुड़ू के समीप व बस स्टैंड के समीप स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग एक साल से हो रही है.
स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को कुड़ू के नि:वर्तमान थाना प्रभारी सुधीर प्रसाद साहू व कुड़ू सीओ रविश राज सिंह ने नेशनल हाइवे 75 अॉथिरिटी को पत्र लिखते हुए एक साल पहले अवगत कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें