लोहरदगा : पीपीएस मिशन प्राइमरी स्कूल सेरेंगहातू के नवनिर्मित भवन का उदघाटन विशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने किया. विधायक मद से तीन कमरे इस स्कूल में बनाये गये हैं.
जीएसचर्च के पुरोहित रेवरेंड तैरस एक्का ने प्रार्थना कर पवित्र जल छिड़क कर भवन का पवित्रीकरण किया. विधायक ने कहा कि जो पढ़ेगा, वही आगे बढ़ेगा. शिक्षा को बढ़ावा देकर समाज और देश को विकास के पथ पर आगे किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि हर माता पिता को अपने बच्चों को निश्चित रूप से पढ़ाना चाहिए, खास करके बच्चियों को.
शिक्षा से ही विकास संभव है. शिक्षित मनुष्य ही आगे बढ़ सकता है. शिक्षा के बिना विकास की कल्पना करना भी बेमानी है. मौके पर लूथर कुजूर, प्रेम एक्का, प्रधानाध्यापिका अनिल ज्योति कुजूर, राजरस एक्का, दीपक कुजूर, सुखदेव उरांव, अनमोल तिर्की, देवेंद्र तिर्की, सद्दाम अंसारी, जयवंती एक्का सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.