सेवानिवृत्त प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश को विदाई दी गयी
लोहरदगा : सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश अस्थाना को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. मौके पर उपायुक्त सह उपाध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार आकांक्षा रंजन, एसपी सह सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकार प्रियदर्शी आलोक, जिला एवं अपर सत्र न्यायधीश प्रथम गोपाल पांडेय, सीजीएम राजकुमार मिश्रा, एसीजीएम चौधरी एहसान मोइज, एसडीजीएम निरुपम कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव लक्ष्मीकांत, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम मनोज कुमार इंदवार, पीपी, एपीपी, पैनल अधिवक्ता एवं पीएलवी मौजूद थे. इस मौके पर न्यायाधीश चंद्र प्रकाश अस्थाना ने कहा कि लोगों को न्याय मिले इसके लिए मैंने बराबर प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि वे यहां एक परिवार की तरह रहे. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्र प्रकाश अस्थाना के साथ काम करना मेरे लिए काफी अच्छा रहा. उनके प्रयास से जिला विधिक सेवा प्राधिकार का कार्य काफी तेजी से हुआ है. एसपी ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के साथ मुझे पहले भी गढ़वा जिले में काम करने का मौका मिला है. उनके साथ काम करने का अनुभव मेरा काफी अच्छा रहा है. उनके प्रयास से कानून व्यवस्था बनाने में भी काफी मदद मिली है.
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम गोपाल पांडेय ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कार्यशैली एवं व्यवहार से वे जटिल केसों का भी निपटारा आराम से कर लिया करते थे. उनके साथ काम करने का अनुभव मेरे लिए काफी अच्छा रहा है. मंच का संचालक जिला अधिवक्ता संघ के सचिव हेमंत कुमार सिन्हा ने किया. उन्होंने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कार्यशैली, दक्षता, उचित मार्गदर्शन के बारे में बताते हुए उनकी सराहना की. मौके पर अतिथियों ने सेवानिवृत्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. मौके पर पैनल अधिवक्ताओ तथा पीएलवी ने माला पहना कर एवं बुके देकर उन्हें विदाई दी.