19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 ग्राम पंचायत सदस्य व एक मुखिया का होगा चुनाव

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2018 के रिक्त मुखिया व वार्ड सदस्य पदों के लिए होनेवाले उपचुनाव को लेकर पत्रकार सम्मेलन की. मौके पर डीसी ने कहा कि जिले में 15 ग्राम पंचायत सदस्य और एक मुखिया का चुनाव किया जाना है. इसके तहत झारखंड पंचायत […]

लोहरदगा : उपायुक्त आकांक्षा रंजन ने समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2018 के रिक्त मुखिया व वार्ड सदस्य पदों के लिए होनेवाले उपचुनाव को लेकर पत्रकार सम्मेलन की.
मौके पर डीसी ने कहा कि जिले में 15 ग्राम पंचायत सदस्य और एक मुखिया का चुनाव किया जाना है. इसके तहत झारखंड पंचायत राज्य अधिनियम 2001 की धारा 66 की उप धारा चार के अधीन निर्गत किये गये ग्रामीण विकास विभाग पंचायती राज विभाग की अधिसूचना संख्या 4184 दिनांक 19.11.2018 द्वारा संलग्न अनुसूची एक के स्तंभ छह झारखंड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इसके तहत 22 नवंबर को जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र पांच में उप निर्वाचन की सूचना प्रकाशन की तारीख, 30 नवंबर को नाम निर्देशन की अंतिम तिथि पूर्वाह्न 10 बजे से तीन बजे तक, एक दिसंबर को नाम निर्देशन प्रपत्र में संविक्षा की तारीख पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक, तीन दिसंबर को अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की तारीख पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक, चार दिसंबर निर्वाचन प्रति आवंटन की तारीख पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक, 19 दिसंबर को मतदान सुबह सात बजे अपराह्न तीन बजे तक, 22 दिसंबर को मतगणना सुबह आठ बजे से निर्धारित की गयी है.
डीसी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव के लिए मतदान केंद्र संख्या व मतदान केंद्र बनाये गये है. इसके तहत पेशरार प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 27, मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कानी टोली पेशरार, किस्को प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 80, उत्क्रमित मवि पतरातू नवाटोली, कुडू प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 16, मतदान केंद्र नव प्राथमिक विद्यालय बड़काटोली बड़कीचांपी, मतदान केंद्र संख्या 44, प्राथमिक विद्यालय जीमा गोपी टोला, मतदान केंद्र संख्या 123, राजकीय बुनियादी विद्यालय पश्चिम भाग, मतदान केंद्र संख्या 135, गांधी मेमोरियल उवि माराडीह, कैरो प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या चार, उत्क्रमित मवि चीपो पूर्वी भाग, मतदान केंद्र संख्या छह पहहा भवन बाघी, लोहरदगा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या तीन, उत्क्रमित मवि हेसल, मतदान केंद्र संख्या 31, सामुदायिक भवन गुड़गामा, मतदान केंद्र संख्या 123, राजकीय मवि तिगरा कमरा नंबर पांच, मतदान केंद्र संख्या 124, राजकीय मवि तिगरा कमरा नंबर एक, मतदान केंद्र संख्या 126, राजकीय मवि तिगरा कमरा नंबर तीन, मतदान केंद्र संख्या 127, राजकीय मवि तिगरा कमरा नंबर चार, मतदान केंद्र संख्या128, राजकीय प्रावि बैजवाली, मतदान केंद्र संख्या 129, उत्क्रमित मवि ईंटा कमरा नंबर एक, मतदान केंद्र संख्या 130, उत्क्रमित मवि ईंटा, कमरा नंबर दो, मतदान केंद्र संख्या 131, उत्क्रमित राजकीय मवि ईंटा कमरा नंबर तीन, मतदान केंद्र संख्या 132, राजकीय बुनियादी विद्यालय भुजनिंया कमरा नंबर एक, मतदान केंद्र संख्या 133, राजकीय बुनियादी विद्यालय भुननिंया कमरा नंबर दो, मतदान केंद्र संख्या 134, राजकीय बुनियादी विद्यालय भुजनिंया कमरा नंबर तीन, मतदान केंद्र संख्या 135, राजकीय बुनियादी विद्यालय भुजनिंया कमरा नंबर चार, सेन्हा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 14, राजकीय उत्क्रमित विद्यालय मन्हे, मतदान केंद्र संख्या 23, राजकीय प्रावि बनसरी, मतदान केंद्र संख्या 68, राजकीय प्रावि सेन्हा बरवाटोली, मतदान केंद्र संख्या 118, राजकीय प्राथमिक विद्यालय दतरी, भंडरा प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 52 उत्क्रमित राजकीय मवि पलमी को बनाया गया है. प्रेस वार्ता में डीडीसी आर रॉनीटा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा तिर्की उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें