22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नीति आयोग के सदस्य पहुंचे लोहरदगा, अधिकारियों को दिया विकास का टास्क

– कार्य योजना बनाकर अधिकारी करें गांव का विकास : अनिल स्वरूप, नीति आयोग सदस्य लोहरदगा : नीति आयोग के सदस्य अनिल स्वरूप जिले के विकास को लेकर लोहरदगा पहुंचे. जहां उन्होंने सभागार में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सबसे पहले उन्होंने नीति आयोग के तहत निर्धारित योजना […]

– कार्य योजना बनाकर अधिकारी करें गांव का विकास : अनिल स्वरूप, नीति आयोग सदस्य

लोहरदगा : नीति आयोग के सदस्य अनिल स्वरूप जिले के विकास को लेकर लोहरदगा पहुंचे. जहां उन्होंने सभागार में जिले के सभी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में सबसे पहले उन्होंने नीति आयोग के तहत निर्धारित योजना के सफल क्रियान्वयन कर जिले के विकास को नयी दिशा प्रदान करने को लेकर अधिकारियों को टास्क दिया. उन्होंने अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर जिले के सुदरूवर्ती गांव में विकास की किरण पहुंचाने की बात कही.

उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिकारी एवं कर्मी विकास कार्य में गंभीर होकर, योजना तैयार कर कार्य करें. बैठक में उन्होंने गांव में मुलभूत सुविधा पहुंचाने को लेकर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने, विद्यालय में गुणवता पूर्ण शिक्षा देने, गांव की बदहाल सड़कों को बनाने समेत अन्य निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके गांव की समस्या को जानने एवं उसके समाधान को लेकर नीतिगत रूप से कार्य करने का निर्देश दिया.

बैठक में वैसे गांव जो विकास से काफी दूर हैं, उन्हें प्राथमिकता के तौर पर विकास योजनाएं संचालित करने के लिए कार्य योजना तैयार करने की बात कही गयी. बैठक में उन्होंने गांव में पेयजल सुविधा पहुंचाने, आंगनबाड़ी केंद्रों को विकसित कर सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने की बात कही. बैठक के दौरान आपदा प्रबंधन को लेकर भी अधिकारियों को तैयार रहने का निर्देश दिया.

बैठक में श्री स्वरूप ने उपायुक्त विनोद कुमार से अति पिछडे़ क्षेत्रों की जानकारी ली एवं ऐसे क्षेत्रों में विकास योजनाएं संचालित करने का निर्देश दिया. बैठक के दौरान जिले में मुलभूत सुविधा पहुंचाने को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया. मौके पर उपायुक्त एसपी प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त आर रोनिटा, अपर समाहर्ता रंजीत कुमार सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा समेत सभी विभाग के वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी मौजूद थे.

नक्सल क्षेत्र पर फोकस करने का निर्देश

नीति आयोग के सदस्य अनिल स्वरूप ने जिले के नक्सल गतिविधि के कारण विकास से वंचित रहने वाले गांवों में विकास पर फोकस करने को लेकर उपायुक्त विनोद कुमार एवं एसपी प्रियदर्शी आलोक को निर्देशित किया.

ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने पर दिया बल

नीति आयोग की आयोजित बैठक में नीति आयोग के सदस्य अनिल स्वरूप ने ग्रामीण युवा युवतियों को कौशल विकास के तहत प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिये. इस दौरान उन्होंने उपायुक्त विनोद कुमार से गांव के युवाओं को नयी तकनीकों को प्रशिक्षण दिलवाने एवं बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाने की बात कही.

प्रत्येक विद्यालय में नर्सरी खोलने का निर्देश

नीति आयोग के सदस्य ने जिले के प्रत्येक विद्यालय में नर्सरी खोलने की बात कही. उन्होंने कहा कि विद्यालय में छोटे बच्चों को नर्सरी क्लास से ही बेसिक ज्ञान देने से उनकी बौद्धिक क्षमता विकसित होगी.

अधिकारी महीने में कम से कम एकबार आपसी बैठक कर अपने द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा कर विकास की अन्य संभावनाएं तलाशें. उन्होंने कहा कि झारखण्ड सरकार से वे संवाद करने में हिचकिचाएं नहीं. सरकार सहायता एवं उनका सामाधान के लिए तत्‍पर है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel