13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लोहरदगा : पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के छह अपराधियों को दबोचा

लोहरदगा : पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर 6 को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कुछ महीनों से मोबाइल दुकानों के ताले तोड़कर, छप्पर उखाड़कर इन चोरों ने कई वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस के लिए ये गिरोह चुनौती बन गये थे. पकड़े गये छह अपराधियों में दो नाबालिग हैं. […]

लोहरदगा : पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ कर 6 को गिरफ्तार कर लिया है. पिछले कुछ महीनों से मोबाइल दुकानों के ताले तोड़कर, छप्पर उखाड़कर इन चोरों ने कई वारदातों को अंजाम दिया. पुलिस के लिए ये गिरोह चुनौती बन गये थे.

पकड़े गये छह अपराधियों में दो नाबालिग हैं. इनके पास से पुलिस ने चोरी के 16 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. दरअसल चोरी की गई मोबाइल को बेचने की जल्दी और उन्हें उपयोग में लाना इन चोरों को महंगा पड़ा. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से इनका सुराग पता किया और इन्हें धर दबोचा.

पकड़े गए अपराधियों में लोहरदगा ओएना मुस्लिम टोली निवासी गफूर अंसारी का पुत्र शाहबाज अंसारी, रशीद अंसारी का पुत्र फारूक अंसारी, सहीम अंसारी का पुत्र एकरामुल अंसारी और किस्को थाना क्षेत्र के दरंगा टोली निवासी हंदू उरांव का पुत्र विनय उरांव शामिल है.एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि 22 अक्टूबर को शहर के एक दुकान की दीवार और छत में लगे एसबेस्टस शीट को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था.

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर चोरी के सोलर मोबाइल सेट की बरामदगी हुई. आरोपियों ने स्वीकार किया कि सभी मोबाइल मेनका सिनेमा हॉल के निकट न्यू गोल्डन मोबाइल दुकान से चोरी किये गये हैं.

किस्को थाना क्षेत्र के बाजार टांड़ स्थित मोबाइल दुकान में भी चोरी की वारदात को इन अपराधियों ने अंजाम दिया था. मामले की तहकीकात के लिए सदर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद की अगुवाई में एसआई शैलेंद्र कुमार, नंद कुमार सिंह,बिपिन बिहारी कुंवर, उपेंद्रनाथ राम, प्रशांत गौरव और सशस्त्र बलों की टीम बनाई गई थी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel