Advertisement
किस्को में महिला कृषक दिवस का आयोजन, स्कीम का लाभ उठायें महिला
किस्को,लोहरदगा : किस्को कृषि विज्ञान केंद्र में महिला कृषक दिवस का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर शंकर कुमार सिंह, डॉ हेमंत कुमार, एसपी कुमार, इलिसमा ख़ाखा, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद एवं लोहरदगा जिले के प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी, एटीएम ने किया. महिला […]
किस्को,लोहरदगा : किस्को कृषि विज्ञान केंद्र में महिला कृषक दिवस का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉक्टर शंकर कुमार सिंह, डॉ हेमंत कुमार, एसपी कुमार, इलिसमा ख़ाखा, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी राम कुमार प्रसाद एवं लोहरदगा जिले के प्रखंड तकनीकी पदाधिकारी, एटीएम ने किया.
महिला दिवस के अवसर पर बताया गया कि महिलाएं अपने जीवन में सशक्त हो कर खेती के अलावा पशु पालन, मत्स्य पालन, फूलों की खेती पर भी ध्यान दे सकती है. मौके पर बकरी पालन, शून्य लागत खेती, जैविक खेती, केंचुआ खाद आदि के बारे में भी वैज्ञानिक के द्वारा जानकारी दी गयी. मौके पर उपस्थित जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बीज उपचार करने के फायदे की भी जानकारी दी गयी एवं उन्होंने कहा कि जिला कृषि ऑफिस में मिलने वाली स्कीम से महिलाएं लाभ उठा सकती हैं.
लोगों को फसल बीमा योजना के बारे में भी बताया गया. मौके पर राम कुमार प्रसाद के द्वारा बताया गया कि महिलाएं अपनी समूह द्वारा कोऑपरेटिव सोसाइटी बना कर के सहकारिता विभाग से फायदा उठा सकती हैं. उन्होंने बताया कि जो किसान बीज उत्पादन अपनी गांव में कर रहे हैं. उनको भी सहकारिता विभाग में बेच सकते हैं और उसके द्वारा उन लोगों को अपने गांव में बेचने की अपेक्षा विभाग में बेचने के द्वारा अधिक मुनाफा पा सकते हैं.
मौके पर उपस्थित एलीसमा खाखा ने बताया कि महिलाएं मशरूम उत्पादन एवं मधु पालन कर अपनी बचे हुए समय का सही उपयोग कर सकती हैं. डॉक्टर हेमंत कुमार ने कहा कि मुर्गी, सूकर व बकरी पालन कर अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार सकती है और महिलाएं इस दिशा में सशक्त हो सकती हैं. मौके पर बालमुनी कुमारी, विनीता सावित्री देवी ,सुमित्रा उरांव ने भी विचार व्यक्त किये. मौके पर बलमुणी कुमारी को शॉल दे कर सम्मानित किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement