कैरो,लोहरदगा : कैरो प्रखंड के उतका गांव में ग्राम स्वराज अभियान के तहत बैंक आॅफ इंडिया ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. इसमें आरसेटी के पदाधिकारी दीपक कुमार ने ग्रामीणों को आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी़ आरसेटी द्वारा महिला दर्जी, मोबाइल मरम्मत, सूकर पालन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, डेयरी एवं वर्मी कंपोस्ट निर्माण, ड्राइविंग,मशरूम की खेती, जूट के सामान का निर्माण, मुर्गी पालन, पापड़, अचार तथा मसाला पाउडर निर्माण, ब्यूटी पार्लर प्रबंधन आदि का निःशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि आज के युग में हुनरमंद होना नितांत आवश्यक है और इस हुनर का उपयोग कर स्वावलंबी बना जा सकता है. यहां से प्रशिक्षित अनेक युवा स्वरोजगार कर अच्छी आय प्राप्त कर रहें हैं. इसके अलावा ग्रामीणों को वित्तीय समावेशन की जानकारी दी. इसके तहत इंश्यूरेंस, बैंकिंग जमा, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, उजाला योजना, दुर्घटना बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, उज्ज्वला योजना आदि की भी जानकारी दी. मौके पर नेहरू युवा केंद्र के पूर्व स्वंय सेवक रामप्रसाद पाल, लोहरदगा ग्राम स्वरोजगार से सौफी कुजूर सहित विभिन्न महिला मंडल के सदस्य उपस्थित थे.