लोहरदगा : शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 के लोग बरसात के दिनों में पानी की निकासी नहीं होने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ता है. हल्की बारिश में भी पानी लोगों के घरों में घुसने लगता है. इसका मुख्य कारण नाली की सफाई नहीं होना बताया जाता है. वार्ड नंबर 13 के लोगों ने बताया कि शहर के सारे नाली का पानी बूचन गली में आता है. इस नाली की गहराई पांच फीट है. इसके बगल में पीसीसी सड़क बना देने से नाली की गहरायी लगभग छह फीट हो गयी है. नाली की सफाई के लिए मोहल्लेवासियों ने नगर पालिका को आवेदन भी दिया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. इस नाली का अगला हिस्सा बाल्मीकि नगर होते हुए न्यू रोड से जाती है़
लेकिन बाल्मीकि नगर में नाला के ऊपर सात फीट की दीवार खड़ी कर उसके उपर एस्बेस्टस लगा कर शौचालय बना दिया गया है. जिसके कारण कई साल से उस बस्ती में कभी नाली की सफाई नहीं हुई है. जिसके कारण बूचन गली, बगड़ू रोड, कुरैशी मुहल्ला इन तीनों बस्ती के हर घर में नाला का पानी घुस जाता है. सड़क पर भी पानी जमा हो जाता है जिससे सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है. इधर शहरी क्षेत्र में कचरा उठाव नहीं होने से विभिन्न गली-मोहल्लों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नगर परिषद के अधिकारियों, कर्मचारियों से सफाई नहीं होने और कचरे का उठाव नहीं करने के संबंध में पूछे जाने पर यही जवाब मिलता है कि कचरा फेंकने के लिए जगह नहीं है.