ग्रामीणों ने किया विरोध, सीओ ने दिये जांच के आदेश
Advertisement
मसना की जमीन पर चल रहा सड़क निर्माण कार्य को रोका
ग्रामीणों ने किया विरोध, सीओ ने दिये जांच के आदेश कुड़ू : प्रखंड के जिंगी पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहे जिंगी चौक से जोंजरो तक पथ कालीकरण का कार्य ग्रामीणों के विरोध तथा सीओ के आदेश के बाद रोक दिया गया. ग्रामीणों ने सीओ रविश राज सिंह को लिखित आवेदन […]
कुड़ू : प्रखंड के जिंगी पंचायत में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बन रहे जिंगी चौक से जोंजरो तक पथ कालीकरण का कार्य ग्रामीणों के विरोध तथा सीओ के आदेश के बाद रोक दिया गया. ग्रामीणों ने सीओ रविश राज सिंह को लिखित आवेदन देकर मसना की जमीन पर सड़क निर्माण कराने का आरोप लगाते हुए सड़क का काम रोकने की मांग की थी. आदिवासी समाज के लोगों ने बताया कि जिंगी निवासी मंगरा उरांव ने अपनी रैयती जमीन को धर्मदान के माध्यम से मसना के लिए दिया था. इस मसना का प्रयोग आदिवासी समाज के लोग करते हैं. आवेदन में बताया गया कि मसना के बगल के मैदान में जेठ जतरा का आयोजन किया जाता है.
इस जेठ जतरा में कुड़ू प्रखंड समेत कई प्रखंडों के आदिवासी खोड़हा पहुंचते हैं. सड़क निर्माण होने से परेशानी होगी. आवेदन के बाद सीओ ने जांच का आदेश देते हुए सड़क निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया. अंचल अमीन सुजात लकड़ा ने जांच करने के बाद बताया कि जमीन रैयती है. मंगरा उरांव ने मसना के लिए जमीन दान दिया है. सड़क का निर्माण कार्य रोक दिया गया है. सीओ के पास आवेदन देने वालों में रमेश उरांव, रामप्रसाद उरांव, राजीव उरांव, बबलू उरांव, सुनिल उरांव, संजय उरांव, करमी उरांव, पकलू उरांव समेत दर्जनों ग्रामीणो के
हस्ताक्षर हैं.
जमीन की मापी कराने की मांग
जिंगी गांव निवासी रामकिशुन उरांव, भिखारी उरांव ने सीओ रविश राज सिंह को आवेदन देकर बताया कि हमारे पूर्वज मंगरा उरांव ने मसना के लिए खाता नंबर 311 प्लाॅट नंबर 892 में 42 डिसमिल जमीन धर्मदान दिया था. इस जमीन की मापी कराते हुए मसना की जमीन निकाल दी जाये. सीओ ने मसना की जमीन की मापी कराने का आदेश अमीन सुजात लकड़ा को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement