रंग लाया सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत का प्रयास, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी मंजूरी
Advertisement
लोहरदगा में खुलेगा पासपोर्ट सेवा केंद्र
रंग लाया सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत का प्रयास, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने दी मंजूरी कुड़ू : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत का प्रयास रंग लाया. मंत्री सुदर्शन भगत ने विदेश मंत्री समेत डाक मंत्री से मांग की थी कि लोहरदगा में पोस्ट आॅफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का गठन […]
कुड़ू : स्थानीय सांसद सह केंद्रीय राज्य मंत्री सुदर्शन भगत का प्रयास रंग लाया. मंत्री सुदर्शन भगत ने विदेश मंत्री समेत डाक मंत्री से मांग की थी कि लोहरदगा में पोस्ट आॅफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का गठन किया जाये़ पासपोर्ट केंद्र रांची में रहने के कारण लोहरदगा और गुमला जिले के लोगों को पासपोर्ट बनवाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
पासपोर्ट के लिए दोनों जिले के व्यवसायी, छात्र-छात्राओं को रांची का चक्कर लगाना पड़ता है. मंत्री सुदशर्न भगत की मांग के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंत्री को पत्र भेजते हुए बताया कि आपकी मांग पर केंद्र की नयी डाक योजना के तहत लोहरदगा में पोस्ट आॅफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने की मंजूरी दी जाती है. लोहरदगा में पासपोर्ट सेवा केंद्र खुलने से दोनों जिले के व्यवसायियों, छात्र-छात्राओं को पासपोर्ट बनवाने में काफी सुविधा होगी.
इसे लेकर जिले के लोगों ने मंत्री सुदशर्न भगत, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को बधाई दी है. बधाई देनेवालों में भाजपा नेता बिनोद कुमार राम, राजू कुमार रजक, धीरज प्रसाद, नवीन कुमार टिंकू, राजेश प्रसाद, सुदामा प्रसाद, शशि कुमार, संजय चौधरी, कलेश्वर सिंह, सुकर सुधाकर इंदवार, सरिता देवी, रामसागर भंडारी, मनोज पांडे, अमित कुमार बंटू, प्रभात राज, विनय कुमार, रामकिशोर साहू, कपिंद्र महतो, रामस्वारथ साहू, लाल गौरीशंकर शाहदेव समेत अन्य भाजपा नेता समेत बरुण बैठा, दीपक बैठा, दिलीप बैठा, गौतम रजक, सुजित रजक, आकाश बैठा, आजसू नेता मुन्ना अग्रवाल, प्रमेश्वर महतो समेत अन्श्लोग शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement