लोहरदगा : नई दिल्ली में उपराष्ट्रपति से शपथ लेकर पहली बार लोहरदगा पहुंचे राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू से उनके आवास पर लोहरदगा के विधायक सुखदेव भगत, लोहरदगा नगर परिषद की अध्यक्ष अनुपमा भगत, लोहरदगा जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष आलोक कुमार साहू मिलने पहुंचे और उनका बुके देकर अभिनंदन किया. मौके पर राज्यसभा सांसद ने भी लोहरदगा नगर परिषद की अध्यक्ष अनुपमा भगत को बुके देकर उनका अभिनंदन किया.
मौके पर राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रचंड गर्मी को देखते हुए लोहरदगा में पेयजल की समस्या ना हो इसके लिए नगर परिषद काम करे. उन्होंने कहा कि जिलेवासियों को प्रचंड गर्मी में अधिक से अधिक पानी मिले इसे लेकर वह खुद भी पहल कर रहे हैं. इस दौरान नगर परिषद के उपाध्यक्ष रउफ अंसारी ने भी सांसद काे बुके देकर उनका अभिनंदन किया़