7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुएं के ऊपर रखी मिट्टी के गिरने से हुआ हादसा

लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के कुटमू गांव में कुआं की मरम्मत करने के क्रम में दबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. सुधन उरांव अपने पुराने कुएं की मरम्मत लोगों के साथ […]

लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के कुटमू गांव में कुआं की मरम्मत करने के क्रम में दबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. सुधन उरांव अपने पुराने कुएं की मरम्मत लोगों के साथ मिल कर कर रहा था. पुराने कुएं की अंदर की दिवार को वह हटा कर उसकी खुदाई कर रहा था. यह काम लगभग एक महिने से चल रहा था. बुधवार को जब कुएं की खुदाई हो रही थी तो सुधन उरांव, राजू उरांव और संतोष उरांव कुएं के अंदर थे और तेतरा उरांव, रौशन उरांव, फागु उरांव, धर्मवीर उरांव तथा छोटू उरांव बाहर थे. कुएं की खुदाई लगभग 28 फीट हो चुकी थी.

इसी बीच कुएं की उपर रखी मिट्टी गिरने लगी. उपर खड़े लोग स्थिति को भांपते हुए उन लोगों को बाहर निकलने को कहा तब तक कुएं के उपर रखी पूरी मिट्टी भरभरा कर गिर गयी और तीनों लोग उसी मिट्टी में दब गये. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. जिले के डीसी, एसपी सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मिट्टी निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गयी. लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण उसे कुआं तक ले जाने में परेशानी होने लगी तो कई घरों की चाहरदिवारी को तोड़ कर पांच जेसीबी को घटनास्थल तक पहुंचाया गया. इस कार्य में 10 ट्रैक्टर को भी लगाया गया और भारी मशक्कत के बाद शाम छह बजे तीनों का शव निकाला गया. इधर इस घटना के बाद से कुएं में दबे तीनों लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. डीसी विनोद कुमार ने उन्हें सांत्वना दिया.

श्रम विभाग में पंजीकरण होने पर मिलेंगे पांच लाख
अधिकारियों ने बताया की कुआं में काम कर रहे मजदूरों का पंजीकरण यदि श्रम विभाग में होगा तो उन्हें बीमा के रूप में लगभग पांच लाख रुपये मिलेगा और यदि नहीं होगा तो मजदूरों को पारिवारिक सुरक्षा का लाभ दिया जायेगा. सुधन उरांव जो अपने निजी कुआं का मरम्मति करा रहा था उसके दो बेटे हैं. एक बेटा पुलिस में है. दूसरा हिण्डालको कंपनी में है. घटना की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग वहां पहुंचे.
सरकारी प्रावधान के अनुसार मिलेगा मुआवजा
इस घटना के बाद सदर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद और बीडीओ गौतम कुमार भगत पुरी मुस्तैदी के साथ दिन भर लगे रहें और कई तरह की तकनीक अपना कर तीनों शव को बाहर निकलवाया. भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. एसडीओ राज महेश्वरम ने बताया कि मजदूरों को सरकार की ओर से प्रावधान के अनुसार मुआवजा दिया जायेगा. इसके आलावे सरकार की ओर से जो भी सुविधा संभव होगी उसे उपलब्ध कराया जायेगा. पूरा प्रशासन इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel