लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के कुटमू गांव में कुआं की मरम्मत करने के क्रम में दबने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है. सुबह नौ बजे से शाम सात बजे तक लोग घटनास्थल पर मौजूद थे. सुधन उरांव अपने पुराने कुएं की मरम्मत लोगों के साथ मिल कर कर रहा था. पुराने कुएं की अंदर की दिवार को वह हटा कर उसकी खुदाई कर रहा था. यह काम लगभग एक महिने से चल रहा था. बुधवार को जब कुएं की खुदाई हो रही थी तो सुधन उरांव, राजू उरांव और संतोष उरांव कुएं के अंदर थे और तेतरा उरांव, रौशन उरांव, फागु उरांव, धर्मवीर उरांव तथा छोटू उरांव बाहर थे. कुएं की खुदाई लगभग 28 फीट हो चुकी थी.
इसी बीच कुएं की उपर रखी मिट्टी गिरने लगी. उपर खड़े लोग स्थिति को भांपते हुए उन लोगों को बाहर निकलने को कहा तब तक कुएं के उपर रखी पूरी मिट्टी भरभरा कर गिर गयी और तीनों लोग उसी मिट्टी में दब गये. घटना की सूचना मिलने के बाद आसपास के लोग पहुंचे. लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी. जिले के डीसी, एसपी सहित तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. मिट्टी निकालने के लिए जेसीबी मशीन मंगाई गयी. लेकिन रास्ता संकरा होने के कारण उसे कुआं तक ले जाने में परेशानी होने लगी तो कई घरों की चाहरदिवारी को तोड़ कर पांच जेसीबी को घटनास्थल तक पहुंचाया गया. इस कार्य में 10 ट्रैक्टर को भी लगाया गया और भारी मशक्कत के बाद शाम छह बजे तीनों का शव निकाला गया. इधर इस घटना के बाद से कुएं में दबे तीनों लोगों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. डीसी विनोद कुमार ने उन्हें सांत्वना दिया.