लोहरदगा : शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में रामनवमी और सरहुल पर्व मनाने तथा विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त विनोद कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई.
इसमें एसपी समेत अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी एवं समिति के सदस्य शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से रामनवमी एवं सरहुल पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिलेवासी आपसी सद्भावना तथा भाईचारा का पर्व रामनवमी और प्रकृति पूजन का त्योहार सरहुल मिल-जुल कर मनायें.
विधि-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करनेवाले असामाजिक तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नही जायेगा. ड्यूटी में प्रतिनियुक्त कर्मी ईमानदारी के साथ कार्य करें इसमें किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उपायुक्त ने कहा कि सरहुल और रामनवमी पर्व को लेकर प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय में काम करनेवाले सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. उपायुक्त ने सभी बीडीओ, सीओ तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि दो दिनों के अंदर अनुज्ञप्तिधारी एवं गैर अनुज्ञप्तिधारी अखाड़ों की पहचान कर उसकी सूची बनायें तथा पर्व के दौरान निकलने वाले जुलूस का रूट चार्ट बना कर पूरी वस्तुस्थिति के साथ अद्यतन रिपोर्ट समर्पित करें.
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक प्रखंड में जाकर रामनवमी पर्व से पूर्व विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक करना सुनिश्चित करें. एसपी राजकुमार लकड़ा ने कहा कि रामनवमी तथा सरहुल पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह से सजग और मुस्तैद है. इस अवसर पर निकलने वाले जुलूस को लेकर पुलिस दल चौक-चौराहे तथा संवेदनशील क्षेत्रों में तैनात रहेगी. पुलिस गश्ती दल 144 के तर्ज पर कार्यशील रहेगी. शहरी क्षेत्र में सीसीटीवी से सभी निगरानी होगी. एसपी ने कहा कि सभी दंडाधिकारी अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल एवं जुलूस के रूट चार्ट का पुलिस पदाधिकारी के साथ भौतिक जांच सुनिश्चित करें. साथ ही समय से पहले संभावित विसंगतियों को दूर करें. उन्होंने कहा कि जुलूस की विडियोग्राफी अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करें.
इससे अशांति एवं अव्यवस्था फैलानेवालों को चिह्नित करने में प्रशासन को मदद मिलती है. एसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के सभी धार्मिक स्थलों में हरेक घंटे पर गश्ती करने की बात कही़ उन्होंने सभी थानेदार को 107 की सूची शीघ्र अनुमंडल पदाधिकारी को सुपुर्द करने का निर्देश दिया. एसपी ने जिले के सभी संवेदनशील स्थानों को चिह्नित कर उसका अद्यतन रिपोर्ट देने का निर्देश सभी थानेदारों को दिया, ताकि विपरीत परिस्थिति से निपटा जा सके. उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि अफवाह पर ध्यान नहीं दें और कोई सूचना मिले तो उसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन व कंट्रोल रूम को दें, ताकि समय रहते उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके.
मौके पर एसडीपीओ अरविंद कुमार वर्मा, डीएसपी आशिष कुमार महली, सदर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद, जेपीएन चौधरी, पंचायति राज्य पदाधिकारी मनीषा तिर्की, कल्याण पदाधिकारी, सिविल सर्जन पैट्रीक टेटे, थाना प्रभारी सुधीर कुमार साहू, अनिल तिवारी, रामाशिष पाश्वान, विधायक प्रतिनिधि आलोक साहू, संदीप साहू, सीताराम शर्मा, रघु उरांव, चंद्र देव उरांव, नवीण कुमार टींकू, बाल कृष्णा सिंह, सूरज मोहन साहू, नजिर आलम खान, चंद्रशेखर अग्रवाल, गंगा प्रसाद, विशेश्वर प्रसाद दीन, नंदू शुक्ला सहित विभिन्न प्रखंडों के बीडीओ, सीओ सहित विभिन्न समाज के नेतृत्वकर्ता मौजूद थे.