25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ हल्ला बोल तीन को

लोहरदगा : देश भर में हो रहे प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के कारण अभिभावकों ने सोयी केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए तीन फरवरी को पूरे देश में एक साथ देशव्यापी हल्ला बोल आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ की ओर […]

लोहरदगा : देश भर में हो रहे प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के कारण अभिभावकों ने सोयी केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिए तीन फरवरी को पूरे देश में एक साथ देशव्यापी हल्ला बोल आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसी क्रम में फेडरेशन ऑफ झारखंड अभिभावक महासंघ की ओर से तीन फरवरी को प्रातः 11 बजे से मोरहाबादी मैदान स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष उपस्थित हो कर शांति पूर्ण तरीके से अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे.
फेडरेशन के अध्यक्ष अजय राय एवं प्रवक्ता संजय सर्राफ, नीरज भट ने विभिन्न क्षेत्रों के अभिभावकों के साथ बैठक की और उन्हें तीन फरवरी के हल्ला बोल कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के बात कही.
इसका विरोध ज्ञापन के माध्यम से सरकारी कार्यालयों में, संबंधित बोर्ड में लगातार की जा रही है, लेकिन आज तक कोई भी सुनवाई नहीं हुई है. जिससे यह साफ-साफ लगता है कि इन स्कूलों ने सभी जगह अपनी पकड़ बहुत मजबूती से बना रखी है. इसी वजह से कोई भी सरकारी अधिकारी या सरकारी ऑफिस इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती.
उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी बहुत बढ़ गयी है. अनैतिक तरीकों से जिस प्रकार प्राइवेट स्कूलों ने फीस बढ़ोतरी की है, फीस के नाम पर मोटी रकम वसूलने के बावजूद स्कूल में बच्चों के साथ हो रहे खिलवाड़ ने तो जैसे अभिभावकों को सोच में डाल दिया हैं. ऐसा प्रतीत होता है की स्कूल और सरकारी अधिकारी दोनों है पूर्ण रूप से दोषी हैं.
आगामी तीन फरवरी को पूरे भारत में अभिभावक मिलकर शांतिपूर्वक आंदोलन करेंगे. इसमें महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल, कर्नाटक आदि राज्यों के लोग भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें