लोहरदगा : तपती गरमी ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. आलम यह है कि सुबह से ही सड़कें वीरान हो जाती है. जो देर शाम तक वीरान ही रहती है. कड़ी धूप के कारण कोई भी घर से बाहर निकलना नहीं चाहता है.
बाजारों में भी लोगों की आवाजाही कम देखी जा रही है. बाजार वीरान पड़े हैं. व्यापारी भी ग्राहक के इंतजार में दिन काट रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी लग्न के इस मौसम में शादी-विवाह करने वाले परिवारों को हो रही है. गरमी के कारण बारात आने-जाने भारी परेशानी हो रही है. वैवाहिक समारोहों में भी लोग दिन के समय कम ही जुट रहे हैं.
गहराता जा रहा पेयजल संकट : इस गरमी में बिजली एवं पानी की समस्या लगातार गहराती जा रही है. पानी के लिए लोग अहले सुबह से ही परेशान रहते हैं. कुआं, तालाब सूख रहे हैं. शहरी जलापूर्ति योजना भी लोगों की प्यास बुझा पाने में सक्षम साबित नहीं हो पा रही है. कई इलाक ों में तो पाइपलाइन भी नहीं बिछायी गयी है.
चापानल खराब पड़े हैं. लोग परेशान हैं. बिजली की आंख मिचौंनी शुरू हो गयी है. बिजली की कमी के कारण लोगों को ज्यादा परेशानी है. फ्रिज, कुलर, एसी, पंखा देखने की वस्तु बन कर रह गये हैं. बिजली विभाग के अधिकारियों से पूछने पर वहीं रटा-रटाया जवाब मिलता है कि उपर से ही बिजली की आपूर्ति कम हो रही है.
विद्यार्थियों को हो रही परेशानी : गरमी में सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली विद्यार्थियों को हो रही है. कक्षा तो प्रात:कालीन है, लेकिन छुट्टी के समय में धूप से परेशानी होती है. गरमी के कारण बीमारियों का प्रकोप भी बढ़ा है.