बैठक में दिसंबर महीने में जिला स्तरीय पेंशनर दिवस मनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया. मौके पर मो अयुब खलिफा, लाल मदन नाथ शाहदेव, बेरनादेत कुजूर, रामाश्रय राम, मोहन मिंज, रामजतन सिंह, अयोध्या प्रसाद, सहदेव प्रसाद, गिरिंद्र कुमार, राम निहोरा सिंह, मैनेजर राम, देवनाथ भगत, विश्वनाथ सिंह, महेंद्र राय, बीसनी उरांव, सुकरी उराईन, मृत्युंजन ठाकुर, बालगोविंद साव, सेतुबांध शर्मा, सहोदरी देवी, जानकी देवी, सुनिता देवी, जीतन देवी, किशुन दास, बरदानी बेक, देवमनी कुमारी, आशामनी लकड़ा, लौलिन बाखला, तारामनी देवी, सोमा भगत, शांति कासिर, सुनिता मिंज, सुकी देवी, सरबनी देवी, जयगोविंद साहू, बंशीधर दूबे, एरेन मिंज, बीला देवी, मो जहीर अंसारी, शिवदेव भगत, शंभू शिखर, एरिक केरकेट्टा, कमला देवी, बसंती देवी, केतकी देवी, तेरेसा तिर्की, सुरेश कुमार झा, मनतोरन देवी आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
पेंशनर समाज की समस्याओं पर विमर्श
लोहरदगा़ : झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा की मासिक बैठक सजीत कुमार लकड़ा की अध्यक्षता में पेंशनर भवन में संपन्न हुई. मौके पर पेंशनरों को संबोधित करते हुए जिला सचिव महेश कुमार सिंह ने कहा कि 7 वां वेतन आयोग, महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, पेंशन आदि का प्रतिवेदन विस्तृत रूप से सदन में रखा […]
लोहरदगा़ : झारखंड राज्य पेंशनर समाज जिला शाखा की मासिक बैठक सजीत कुमार लकड़ा की अध्यक्षता में पेंशनर भवन में संपन्न हुई. मौके पर पेंशनरों को संबोधित करते हुए जिला सचिव महेश कुमार सिंह ने कहा कि 7 वां वेतन आयोग, महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता, पेंशन आदि का प्रतिवेदन विस्तृत रूप से सदन में रखा जायेगा. बैठक में कहा गया कि नवंबर महीने में बैंक से पेंशन लेने वाले को जीवित प्रमाण पत्र जमा करना होगा. साथ ही कोषागार से पेंशन लेनेवालों को भी अपना पहचान पत्र देना होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement