दो नंबर का ईंट लगाया जा रहा है और तो और स्थानीय स्तर पर लगाये गये भट्ठा का ईंट उपयोग में लाया जा रहा है. निर्माण कार्य में गुणवत्ता का अनुपालन नहीं किया जा रहा है. बगल में स्थित नदी से मिट्टी युक्त बालू लगाया जा रहा है. सीमेंट की मात्रा भी सही नहीं दी जा रही है. जिससे निर्माण कार्य गुणवत्ता रहित हो रहा है. यदि निर्माण कार्य इस तरह कराया गया तो जल्द ही सब स्टेशन जर्जर अवस्था में पहुंच जायेगा. क्षेत्र के लोगों को सब स्टेशन का लाभ ज्यादा दिनों तक नहीं मिल पायेगा.
आवेदन में मुखिया गौतरी देवी, पंचायत समिति सदस्य शरत कुमार विद्यार्थी, भाजपा नेता विशेश्वर प्रसाद दीन का भी हस्ताक्षर शामिल है. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता जेम्स कुजूर का कहना है कि मामले की जांच कर संवेदक पर कार्रवाई करते हुए गुणवत्तापूर्ण कार्य कराया जायेगा.