कार्यकर्ता पाटी संगठन की रीढ़ हैं. केंद्र एंव राज्य सरकार बेहतर काम कर रही है सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर सरकार काम कर रही है . केंद्र की सरकार ने कई महत्वाकांक्षी व जनकल्याण कारी योजना शुरू की है. आज तक इतनी योजना कभी चालू नही की गयी थी. बावजूद इसके विपक्षी पाटियां सरकार पर सवाल खड़ी करती है . राज्य में विकास पटरी पर आ चुका है. कार्यकर्ता सरकार के विकास कार्यों को जन – जन तक पहुंचाने का काम करें . भाजपा जिलाध्यक्ष राजमोहन राम ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी को एक जुट होकर काम करना होगा. झारखंड अलग राज्य भाजपा की देन है. भाजपा ने राज्य अलग कराने मे जो योगदान दिया था, इसे कुछ लोग व कुछ राजनीति पार्टी जनता को बरगलाने का काम कर रहे है.
भाजपा ने राज्य अलग कराया राज्य को देश मे विकास के मामले पर टाप पर ले जाने की जिम्मेवारी भी भाजपा बखूबी निभा रही है . सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर एक नवंबर को पुराना नगरपालिका पावरगंज चौक से समाहरणालय तक रन फॉर यूनिटी , आठ नवंबर को गुड डे के मौके पर सभी प्रंखडों में कार्यक्रम होगा. इससे पहले सभी अतिथियो का भाजपा कुड़ू मंडल ने स्वागत किया . स्वागत भाषण प्रखंड महामंत्री दुबराज वर्मा ने व मंच संचालन बालकृष्णा सिंह ने किया . मौके पर बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद, जिलाध्यक्ष राजमोहन राम, राजकिशोर महतो, ओमप्रकाश सिंह, सीताराम शर्मा, ब्रजबिहारी प्रसाद, मदन मोहन पाठक, रमेश उरांव, मनीर उरांव, विपिन भारती, धीरज प्रसाद, कलावती देवी, सरिता देवी, नरेन राज, पंकज गुप्ता, नजीर आलम खान, कुड़ू प्रखंड अध्यक्ष राजेश प्रसाद समेत कई अन्य मौजूद थे.