जलशोध प्लांट निर्माण स्थल पर दुर्घटना
भंडरा-लोहरदगा : भंडरा थाना क्षेत्र के आकासी ग्रामीण जलापूर्ति योजनान्तर्गत खारुमाटू गांव में जलशोध प्लांट निर्माण स्थल पर काम कर रहे ट्रैक्टर के पलटने से काम कराने वाला मुंशी विनोद साहू की मौत ट्रैक्टर से दब कर हो गयी. जानकारी के अनुसार जलशोध प्लांट निर्माण में मिट्टी भराई का काम रात 9 बजे कराया जा रहा था.
निर्माण कार्य में लगे मुंशी द्वारा मिट्टी भरने का निर्देश दिया जा रहा था. उसी क्रम में निर्माण कार्य में लगा कुम्हरिया निवासी करमा साहू का ट्रैक्टर पलट गया. जिसमें विनोद साहू दब गया. और उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. ट्रैक्टर पलटने की सूचना के तुरंत बाद काम में लगा जेसीबी से विनोद को निकाला जा सका.
घटना की जानकारी मिलने के बाद मुंशी के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और वहां खड़ी पैशन प्रो मोटरसाइकिल को जला दिया. मोटरसाइकिल कुम्हरिया गांव निवासी नरेंद्र साहू की है. मृतक भी कुम्हरिया गांव का ही रहने वाला है. इस संबंध में मुंशी का सहयोगी राजेश साहू ने कहा कि रात होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया. घटना के बाद बीडीओ अजय भगत ने मुंशी के परिजनों को 10 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि दी.