भंडरा थाना में इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया, जिसमें डीएसपी आशीष कुमार महली, इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी, भंडरा थाना प्रभारी जगलाल मुंडा, सअनि महावीर उरांव, सअनि राजकुमार बैठा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे. टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्रवाई कर अंतरर्जिला अपराधी धरमा महली को गिरफ्तार किया गया. उसने कांड में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए अपने सहयोगी बेड़ो थाना के चचकोपी निवासी समीउल्लाह मिरदाहा का नाम बतलाया जो अन्य कांड में होटवार जेल में बंद है. उन्होंने बताया कि समीउल्लाह मिरदाहा को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया चल रही है.
अपराधियों द्वारा लूटी गयी मोटरसाइकिल भरनो थाना से बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा अपराधियों द्वारा लूट की घटना के समय घटना स्थल पर छोड़ा गया मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया गया है. अपराधी धरमा महली का अपराधिक इतिहास है. मौके पर इंस्पेक्टर जेपीएन चौधरी मौजूद थे.