कुड़ू: थाना क्षेत्र के जिंगी कोयल नदी में रविवार को नहाने के क्रम में बह गये युवक का शव घटनास्थल से आधा किलोमीटर दूर कुचरू गढ़ादह में मिल गया. शव की तलाश मे जिंगी के ग्रामीण तथा युवक के परिजन लगे हुए थे. सोमवार दोपहर लगभग तीन बजे अचानक कुचरू दह कोयल नदी में शव पानी के उपर आ गया. सुबह से ही खोज में लगे ग्रामीणों ने पानी में तैरते शव को देखा और उसे नदी से बाहर निकालते हुए कुड़ू पुलिस को सूचना दी. बताया जाता है कि रविवार को दोपहर जिंगी निवासी विफई उरांव का पुत्र जेठू उरांव दक्षिण कोयल नदी में नहाने के क्रम में पानी के तेज बहाव में बह गया था.
रविवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा शव खोजने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली. जेठू के कोयल नदी में बहने की घटना से पूरा गांव मर्माहत था. सोमवार सुबह दर्जनों ग्रामीण कोयल नदी पहुंचे तथा मानव श्रृंखला बनाते हुए जेठू की खोजबीन शुरू की. लेकिन सफलता नहीं मिली.
दोपहर 12 बजे ग्रामीण कई टोलियों में बंट कर जिंगी कोयल नदी से लेकर उर्मी कोयल तक फैल गये. इसी बीच दोपहर तीन बजे कुचरू कोयल दह में अचानक एक लाश नदी में उपर आ गयी. जिसे ग्रामीणों ने बाहर निकाला़ शव की पहचान जेठू उरांव के रूप मे की गयी. शव मिलने की सूचना पर जेठू की पत्नी बुधनी उरांव बार-बार बेहोश हो जा रही थी. जेठू के भाई रामू उरांव ने बताया कि पूरे परिवार का भरण-पोषण वही करता था. उसके दो बच्चे हैं. जेठू की मौत से पूरे परिवार के समक्ष काफी समस्या खड़ी हो गयी है. सूचना पाकर कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में करते हुए कुड़ू ले आयी़ मंगलवार को इसे पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा जायेगा. परिजनों ने मुआवजे की मांग प्रशासन से की है. आजसू नेत्री नीरू शांति भगत ने मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए मुआवजे के लिए प्रशासन से बात करने की बात कही. मामले की सूचना पाकर जिंगी पंचायत की मुखिया समेत काफी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये थे़